Backlink kya hai और High Quality BackLink kaise banaye यह उन सभी New Bloggger के लिए जानने का एक ऐंसा विषय है जो Website की Ranking को सुधारना चाहते है, या अपने Blog पर Traffic लाना चाहते है इसलिए इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की Backlink kya hai, किसी Blog या Website के लिए Backlink क्या काम करती है, बैकलिंक कैसे बनाये और इससे जुड़ा बहुत कुछ।
दोस्तों यह तो आपको पता होगा की Backlink Blog की Ranking में Help करती है और यह Search Engine Optimize (SEO) का एक जरूरी भाग भी है। यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात यह भी है की इससे User को नुक्सान भी हो सकता है, और Backlink से भला क्या नुक्सान है यह भी आप इस Post की मदद से जान पाएंगे।
Google में किसी Website को अच्छी Rank दिलवाने के लिए SEO हर कोई करना चाहता है, लेकिन सबसे बड़ी गलती तब होती है जब SEO के लिए सभी Method को उपयोग नहीं किया जाता है और Backlink भी इन Method में शामिल है जिसे पूरा करना Ranking सुधारने के लिए जरूरी है। इसके आलावा Blog को Backlink से अच्छा Referral Traffic भी मिलता है, तो चलिए जानते है की आखिर ये Backlink kya hai, BackLink kaise banaye –
Backlink Kya Hai / What is Backlink in SEO
Blogging के क्षेत्र में Backlink का अर्थ है किसी Website या Blog की कोई सी भी Link का किसी दूसरी Website पर होना, आसान से शब्दों में कहा जाये तो जब भी आपके Blog या Website की कोई सी भी Link यदि किसी दूसरी Website पर कही उपयोग होती है तो यह आपके लिए Backlink का काम करेगी, मतलब इसमें फायदा आपका है।
लेकिन दोस्तों केवल इससे फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि आपकी वेबसाइट की Link किसी दूसरी वेबसाइट पर है इसके लिए आपको बहुत सी बातो का ध्यान भी रखना होता है तब यह बैकलिंक आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
Blog Website के लिए Backlink क्यों जरूरी है
यदि आप अपनी Website के लिए Backlink Create करते है तो इससे आपकी Ranking Google पर अच्छी हो जाएगी क्योंकि इससे गूगल को यह भरोसा होगा की आपकी वेबसाइट किसी दूसरी वेबसाइट से जुडी है, मतलब इस वेबसाइट में कुछ तो अच्छा है। आपको यह ध्यान रखना है की Backlink Search Engine Optimization (SEO) का ही एक Method है.
SEO Blog Wesbite के लिए कितना जरूरी है यह आपको तो पता ही होगा और यदि आपको SEO की जानकारी नहीं है तो SEO क्या है जरूर पढ़े. बैकलिंक SEO के साथ साथ Blog Website पर Traffic लाने का एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है क्योंकि Backlink Search Ranking को सही करने के आलावा किसी दूसरी Website से Visitor को हमारी Website में लाने का काम भी करती है.
Backlink कितने प्रकार की होती है
BackLink kaise banaye यह समझाना ही काफी नहीं है बल्कि इसे समझने के लिए Backlink के Type को भी समझना होगा तभी हम अपने Blog Website के लिए काम की बैकलिंक को बना सकते है किसी भी Blog Website में उपयोग होने वाली बैकलिंक दो प्रकार की हो सकती है –
1. Internal Backlink –
यदि आप अपने Blog पर Internal Backlink को बनाना चाहते है तो इसका ध्यान आपको तब रखना है जब आप Post लिख रहे हो क्योंकि Internal Backlink आपकी Post में आपकी ही किसी दूसरी Post की Link का होना है और इसके Blog Website में बहुत से फायदे है।
जैंसे यदि कोई Visitor आपके Blog की किसी Post को Read करता है और यदि आपने अपनी Post में कहीं पर भी अपनी ही दूसरी Post की Link Add कर रखी हो तो इससे Visitor यदि दूसरी Post को पढना चाहता है तो पढ़ सकता है और इससे Website का Bounce Rate भी सही होने में मदद मिल सकती है.
2. Extranal Backlink –
यदि आप अपने Blog की किसी Post पर दूसरी Website या Blog की Link Add करते है तो यह एक External बैकलिंक माना जायेगा और यदि आप ऐंसा करते है तो आप जिस भी Website की Link को Add करेंगे उस वेबसाइट को आपकी Website से एक Backlink मिल जायेगा.
Backlink के लिए उपयोग होने वाले TAG-
जब भी किसी Backlink को Create किया जाता है तो उसमे TAG जोड़े जाते है और यह Tag खासकर Search Engine के लिए ही जोड़े जाते है जिससे Search Engine इस Link को Ranking Factor में Add करना है या नहीं इसका फैसला ले पता है, आमतौर पर किसी भी लिंक के लिए 2 त्तरह के Tag हो सकते है –
1. Do Follow Backlink –
यदि Blog Website पर किसी Link पर dofollow का इस्तेमाल होता है तो इसका मतलब है की यह Website Search Engine में Link को Ranking करने के आलावा Index करने की अनुमति दे रही है, और इससे उस Link पर एक dofollow Backlink मिलेगा जो उस Blog के लिए Rank दिलवाने में मदद करेगा जिस Blog की यह link है।
👉 Dofollow Backlink का एक उदाहरण : <a href=”http://hindiahelp.com/”> Hindia Help </a>
2. NoFollow Backlink-
जब कोई वेबसाइट किसी लिंक पर No Follow का Use करती है तो इसका मतलब है की उस Website पर Link को Google ranking factor के तौर पर उपयोग नहीं करेगा, मतलब लिंक पर no follow backlink मिलेगा। किसी भी Link पर No Follow का पता Link पर लगाये गए rel=”nofollow” Tag से किया जा सकता है।
👉 NO Follow Backlink का उदाहरण : <a href=”http://hindiahelp.com/” rel=”nofollow”> Hindia Help </a>
Backlink की Quality-
बैकलिंक के लिए उसकी Quality का पता चलना भी जरूरी है और Backlink की quality जितनी अच्छी होगी वह ranking Fectore के तौर पर उतना अच्छा काम करेगी, Quality में backlink को Low और High Quality में देखा जाता है –
1. Low Qulity Backlink –
यदि आपकी Site की Link किसी ऐंसी Website पर है जिसमे Spam, Trash, Adult या आपकी category से अलग जानकारी हो तो वहां से आपको एक Low Quality Backlink मिलता है और यह Website की Ranking को नुकसान पंहुचा सकता है।
यदि कोई Visitor इस तरह की Site की मदद से आपकी Site पर आता है तो आपका Google Adsense Account भी खतरे में पड़ सकता है, और गूगल पनाल्टी का खतरा अलग से।
2. High Quality Backlink-
High Quality Backlink आपको ऐंसी Website से मिलता है जिस Website की Authority अच्छी हो, Traffic भी अच्अछा मिलता हो और Google पर इस Website की Rank सही हो और यदि वह Website आपकी Website के Niche से Related हो तो आपको High Quality Backlink मिल जाती है।
BackLink Kaise Banaye
बैकलिंक बनाने के लिए आपको बहुत से Method मिलते है जिससे आप अपने Blog के लिए Backlink बना सकते है लेकिन इन Method का उपयोग करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको जो Backlink मिल रही है वह High Quality की doollow या No Follow Backlink है या नहीं, और इस तरह की दोनों बैकलिंक का 70:30 अनुपात बनाकर चले, Backlink kya hai जानने के बाद अब आप backlink बनाने के बारे में जरूर जाने –
1. Guest Post कर बैकलिंक बनाये –
Guest Post का मतलब है आप किसी दुसरे Blog पर Post लिख सकते है और वहां अपने ब्वेलॉग की लिंक दे सकते है ज्यादातर ब्लॉग आपको उनके ब्लॉग पर पोस्ट करने के बदले एक dofollow Backlink देते है, इसलिए आप भी अन्य ब्लॉग पर पोस्ट लिखे और बैकलिंक बनाये.
2. Comment कर बैकलिंक बनाये –
ज्यादातर Blog में Post पर Comment करने का Feature होत्ता है इसके साथ ही वेबसाइट की लिंक को भी जोड़ने का भी Option दिया जाता है, इसलिए आप दुसरे ब्लॉग की पोस्ट पर Comment कर अपनी वेबसाइट की लिंक Submit कर सकते है इससे आपको एक Backlink मिलेगा, लेकिन आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए की ज्यादातर Blog Comment के माध्यम से No Follow Backlink देते है.
इसलिए आप इस बात का ध्यान में रखकर बैकलिंक बनाये की के लिए केवल Comment का सहारा ना ले, लेकिन हाँ किसी हाई Authority Blog पर Comment से आपको पूरा तो नहीं लेकिन थोडा फायदा जरूर होगा.
3. Profile Backlink बनाये
आपने ऐंसी बहुत सी वेबसाइट तो जरूर देखी होगी जिनमे User को Profile बनाने का Feature दिया जाता है, और इस Profile में User अपनी वेबसाइट को भी Add कर सकता है, और इस तरह से बैकलिंक बनाने के लिए आप Quora, Linkdin, Wekipedia, ehost.com, facebook, disqus.com, en.gravatar.com, bleacherreport.com इन सभी वेबसाइट की सहायता से सकते है।
4. Quation Answer Form Join करे –
ऑनलाइन बहुत से Quation Answer Form उपलब्ध है जिनमे आप किसी सवाल का जवाव देने के लिए अपने Blog की किसी Post का Link Submit कर सकते है, या आप अपने जवाव के साथ अपने Blog का Link Add कर सकते है, जिससे आपको उस Website पर एक Backlink मिलेगा।
Quation Answer Form से Backlink बनाने के लिए आप Quora, stackexchange.com, answers.yahoo.com, linkedin.com/answers और इसी तरह की बहुत सी Website को Join कर सकते है।
Backlink के फायदे और नुकसान
Backlink ब्लॉग के लिए जिस तरह से फायदे दे सकती है बिलकुल बिना सोचे समझे किसी भी तरीके से बनायीं गयी बैकलिंक से आपको नुक्सान भी हो सकता है –
फायदे –
1. Ranking –
Google किसी Website को Ranking SEO के आधार पर ही देता है और Backlink SEO के लिए बहुत जरूरी है। यदि आप अपनी Website या Blog को Google पर Rank करवाना चाहते है तो आपको High Quality की dofollow Backlink को बनाना होगा और इसे आप किसी दूसरी Website पर जिसकी Ranking Google के नजरिये से सही हो पर बना सकते है।
2. Traffic-
यदि आप किसी ऐंसी Website पर Backlink बनाते है जिस Website पर High Traffic हो तो इससे उस Website के बहुत से Visitor आपकी Site पर भी आ सकते है और किसी Website या Blog पर Traffic कितना जरूरी है यह आपको पता ही होगा, इस तरीके से आपको जो भी ट्रैफिक मिलेगा वह referral traffic होगा।
नुकसान –
Backlink से नुकसान तभी हो सकता है जब किसी ब्लॉग पर बहुत अधिक Backlink है जो किसी Spam Website से या Low Quality की Backlink मिल रहा हो और यदि ऐंसा है तो इसे Remove करना ही सही है. इस तरह की backlink आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर बुरा असर डाल सकती है और इससे आपके ब्लॉग पर जो भी ट्रैफिक आएगा, वह स्पैम हो सकता है, जिसकी कोई वैल्यू नहीं है।
Backlink बनाते समय ध्यान रखने योग्य बाते –
किसी भी ब्लॉगर को Backlink बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वह Spam Traffic के साथ साथ, गूगल की penalty से भी बच सकता है-
- कभी भी अपने Blog के लिए Backlink को न खरीदे क्योंकि जब भी आप Backlink खरीदेगे, तो कोई भी Company या User आपको Backlink तो दिलवा देगा लेकिन इससे आपको कम समय में बहुत अधिक Backlink मिलेगी और Google इस तरह की Backlink लेने वाली Website को Penalty दे सकता है व Ranking को खराब कर सकता है।
- जब भी आप Blog पर कोई नयी Post लिखे तो तुरन्त इस Post के लिए Backlink बनाने की नहीं सोचे क्योंकि यदि आप ऐंसा करते है तो Google समझ जायेगा की आप खुद Backlink बना रहे है जिससे इससे भी आपको Penalty मिल सकती है।
- Backlink बनाने का अधिक फायदा तब है जब आप अपने Blog से Related Blog पर Backlink बनाये।
- जिस भी वेबसाइट पर आपने backlink create की है उस Website की Ranking, Authority जरूरी Check करे क्योंकि यदि वह Backlink आपको किसी low Quality वेबसाइट से मिलती है तो यह आपके Blog के लिए सही नहीं है।
- जैसा की बैकलिंक के बारे में आप यह जान गए होंगे की backlink Dofollow or Nofollow टैग में होती है, और dofollow backlink आपके ब्लॉग के लिए सही रहेगी, लेकिन ऐंसा भी नहीं है की Nofollow Backlink आपके ब्लॉग पर नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे भी Google Blog को Penalty मिल सकती है इसलिए Dofollow और Nofollow Backlink का संतुलन बनाकर रखे।
- ध्यान रहे यदि किसी Method से खरीदी गयी 1000 बैकलिंक आपको मिल रही है तो इससे बढ़िया आपके ब्लॉग के लिए genuine तरीके से बनायीं गयी केवल 1 Dofollow Backlink होगी।
उम्मीद है की Backlink kya hai, और High Quality BackLink kaise banaye की जानकारी भी आपको मिल गयी होगी, व इस पोस्ट के माध्यम से आपके ब्लॉग के लिए कौन सी backlink सही है या नहीं की जानकारी भी आपको मिल चुकी होगी, फिर भी यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करे।
Too much nice & intersting. Thanks.
waw, Nice kafi achche se aur vistar se bataya gaya hai| Thanks
Iss article ke liye nice hi bohot hai.
nice article
very nice post, sir kya aap guest post accept karte ho… please reply
Thanx..
Guest Post aap hamari email par Send kar sakte hai
Very Nice Article Thanks You BHai
backlink ke bina seo improve nahi ho sakta kya sir.
Tumhari website bahut hi amazing hai zo mize inspired karti haii
बैकलिंक बनाने के लिए आपने बहुत अच्छी तरीके बताएं है और मैं इन तरीकों को बैक लिंक बनाने के लिए जरूर इस्तेमाल करूंगा
आपने बैकलिंक के ऊपर बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है, इससे नए ब्लॉगर को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा ! आप मेरी भी वेबसाइट पढ़ा कीजिये मैं भी आप ही के तरह कुछ न कुछ नया लिखने की कोशिस करता रहता हु !
आपने बहुत अच्छा जानकारी दी है। हमारे साथ अच्छी जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद
useful information sir