नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह से आप गूगल ड्राइव का उपयोग कर Multimedia, File या App Download Link Generate कर सकते है। बहुत बार हमें किसी फाइल, जैसे की सॉफ्टवेर या इसी तरह की अन्य फाइल के लिए डाउनलोड लिंक बनाने की ज़रूरत पड़ जाती है।
यदि आपका यह Question है की Android App Download Link Generate कैसे बनाये, Google Drive पर Download Link कैसे बनाये, Google Drive पर File Upload कैसे करे, Google Drive पर Data Save कैसे करे, किसी भी File के लिए Download Link कैसे बनाये तो आपको यह Post पढ़कर इन सभी Question का Answer मिल जायेगा इसलिए यह सब जानने के लिए आपको Post को Last तक पढ़ें।
इस Post में हम Focus App Download Link Generate के लिए कर रहे है लेकिन यदि आप अपनी किसी भी File के लिए Download Link चाहते है तो फिर भी यह Post आपके काम की है क्योंकि आप कुछ भी Upload करो Process यही होने वाली है।
किसी भी File App Download Link Generate करने के लिए उस File या App को Offiline Platform से Online Platform में लाना पड़ता है इसके बाद ही उस File या App की Link मिलती है।
आपके पास कुछ ऐंसी File है जिसे आप लोगो के साथ Share करना चाहते है लेकिन आपको Share करने के लिए File को किसी Platform पर Upload करना होगा इसके बाद ही आप उस File की Download Link Share कर सकते है।
Internet पर आपको बहुत से ऐंसे Online Platform मिल जायेगे जो आपके Data को Upload करने के सुविधा देते हो लेकिन उन सभी में Free, Paid, Safe Unsafe इन सभी बातो को भी ध्यान रखना होता है इसलिए हम आपको Google Drive पर File Upload करने की सलाह दे रहे है जो Free भी है और Safe भी।
Download Link क्यों जरूरी है
यदि आपका App है जिसे आपने बनाया है तो इसको लोगो तक पहुचने के लिए इसकी Download Link का होना जरूरी है जिससे लोग इसे Download कर पाए।
यदि आप एक Blogger है और आपके पास एक Blog Website है. यदि आप अपने App को Play Store में Publish नहीं कर सकते है तो आपको App को Download करने के लिए App Download Link Generate की जरूरत पड़ेगी।
Google Drive पर App क्यों डाले
यदि आप अपने App Download Link Generate करना चाहते है तो आपको या तो Play Store में या किसी App Store में अपने App को डालना होता है तभी आपको अपने App की Download Link मिलती है लेकिन वहाँ आपको रूपये भी खर्च करने होते है तभी आप अपना App वहाँ पर Publish पर सकते है।
Google Drive पर ऐंसा कुछ नहीं है आप अपने App को Google Drive पर Upload कर उसके लिए Download Link ले सकते है वह भी सब Free में इसके साथ साथ आपको यहाँ 15 GB तक का Data Upload करने के सुविधा मिलती है।
Download Link Generate करने के लिए क्या जरूरी है
गूगल ड्राइव पर एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए यह जानना भी जरूरी है –
- आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरूरी है।
- आपको एक फाइल, एप्प या अन्य इसी प्रकार की फ़ॉर्मेट में डाटा की भी जरूरत है जिसके लिए आप लिंक बनाना चाहते है।
Google Drive से App Download Link Generate कैसे करे
सबसे पहले आप अपने Computer या Mobile पर Google Drive की Website www.google.com/drive को अपने Web Browser पर Open करना है।
STEP 1:
- यहाँ पर आपको Go to Google Drive Button Show होगा आपको इस पर Click करना है।
STEP 2:
- इसके बाद आपको Gmail Account का Username और Password Fill कर Log In करना है।
STEP 3:
- अब आपका Google Drive Account Open हो जायेगा आपको यहाँ पर File Upload करने के लिए Left Side New पर Click करना है।
STEP 4 :
- अब आपको कुछ Option Show होंगे आप कोई एक File को Upload कर रहे है तो आपको File Upload पर Click करना है लेकिन यदि आप ऐंसी File को Upload कर रहे है जिसके साथ और भी File है तो आपको इस तरह की File के लिए उस File के Folder को Upload करने की जरूरत है और इसके लिए आप Folder Upload पर Click करें।
- इसके बाद आपको अपने Computer से वह File Select करनी है जिसे आप Upload करना चाहते है और इसके बाद आप Open पर Click कर दें।
STEP 5 :
- अब आपकी File Google Drive पर Upload हो जाएगी आपको इस पर Click करना है।
- आपको Side में कुछ Option Show होंगे आपको यहाँ पर Link Icon पर Click करना है।
- यदि आपका Link Sharing Button On नहीं है तो आप इसे On करे।
- इसके बाद आपको यहाँ पर Link Show होगी और यही आपकी Download Link है. आप इसे Share कर सकते है।
आप इस Link को Google URl Shortner का उपयोग कर Short कर सकते है और कहीं पर भी Share कर सकते है. उम्मीद है की आप Google Drive से App Download Link Generate कैसे करे के बारे में जान चुके होंगे।
यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook Page Join करें।