Amazon Affiliate Program In Hindi : नमस्कार दोस्तों इस Article में हम आपको Amazon Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए की जानकारी देने वाले है। Online पैसे कमाने के बहुत से Method है जिनमे से एक Method Amazon का Affiliate Program भी है और बात जब किसी ऐंसी Website के साथ काम करने की होगी जो बहुत ही लोकप्रिय है तो हर कोई इसका फायदा लेना चाहेगा और वह कैसे यह जानने के लिए पढ़ते रहे इस आर्टिकल को।
Amazon के बारे में बहुत से लोग जानते होगे खासकर वे लोगो जो Online Shopping करते होंगे लेकिन यदि आपको Amazon के बारे में पता नहीं है तो हम आपको बता दे की Amazon Online Shopping Store है जो अपनी Website के माध्यम से Online Shopping करने की सुविधा देती है।
अब बात आती है की Amazon तो Shopping करने के बदले पैसे लेता है तो इससे भले पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो आपको बता दे की Amazon अपना Affiliate Program भी Provide करवाता है जिसमे User Amazon Store से किसी Product को Sell कर पैसे कमा सकता है और यह सब करने के लिए User को Affiliate Program को Join करना पड़ता है।
यहाँ पर आपको केवल Amazon पर मिलने वाले प्रोडक्ट को लोगो के साथ शेयर करना है और जितने लोग इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसका कुछ हिस्सा आपको भी मिलगा।
Amazon Affiliate Program In Hindi – कैसे काम करता है
Amazon Affiliate Program में User को अपना एक अकाउंट ओपन करना होता है, इस अकाउंट से यूजर को उस Product की link Create करनी होती है जिसको User Promote या Share कर Sell करवाना चाहता है।
जब User किसी Product की link Create कर लेता है और इसे किसी भी माध्यम से Share करता है और यदि कोई Other User इस link का पर Click कर बताये गए Product को खरीद लेता है तो इससे link Create करने वाले User को Product के Price से कुछ Commission Amazon देता है जो User के Amazon Affiliate Account में Add हो जाएगी।
किसी Product पर Amazon कितना Commission देता है इसकी जानकारी आप Earning Rate से जान सकते है. इसके आलावा link पर कितने Click हुए या Product Sell हुए यह सब जानकारी आपको Affiliate Account पर भी मिलती है। (Amazon Affiliate Program In Hindi)
Amazon Affiliate Program Join कैसे करे
Amazon Affiliate Program Join करने के लिए आपको Account बनाना होगा जिसके लिए आपको कुछ Details को Fill करना होगा Account बनाने के लिए आपको जो भी Step करने है उनकी जानकारी आपको यहाँ पर दी जाने वाली है इसलिए इन सभी Step को Follow करे-
STEP :1
- Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Website पर Visit करना होगा।
- यहाँ पर आपको Name, Email Address और अपने Account के लिए Password Set करने के लिए कहा जायेगा और सभी Details Fill करने के बाद आपको Create Your Amazon Account पर Click करना होगा।
STEP :2
- यहाँ पर आप अपना Name Fill करे लेकिन आपको यहाँ पर इस बात का ध्यान रखना है की आप Name वही Fill करे जो आपके Bank Account और document पर होगा।
- इसके बाद आपको अपना Address Fill करना है।
- यहाँ पर आपको अपनी City, State और Postal Code Fill करना है।
- इसके बाद आप अपनी Country और Mobile Number Fill करे।
- यहाँ पर आपको The Payee List Above पर Tick करना है।
- यहाँ पर आप No Select करे।
- इसके बाद आप Next Button पर Click करे।
STEP :3
- यहाँ पर आपको अपनी Website Blog की Link को Fill करना है और इसके बाद Add Button पर Click करे।
- यदि आपके पास Android App है जिसे आपने Play Store पर Publish किया है तो आप अपने Android App की Link को Fill कर सकते है और यदि आपके पास App नहीं है तो आप इसे Blank ही रहने दे।
- इसके बाद आपको Next Button पर Click करना है।
STEP :4
- यहाँ पर आपको Store ID Fill करनी होगी जिसमे आप कुछ भी Fill कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपनी Website Blog या App जिसे आपने Fill किया है इसके बारे में यह बताना है की यह किस Topic पर है।यहाँ पर आप अपने Blog Website का केवल Topic लिख सकते है।
- यहाँ पर आपको अपनी Blog Website या App के Topic Select करना है। आपकी Website जिस भी Topic से Related है आप यहाँ पर Select कर सकते है।
- यहाँ पर आप उन सभी Item को Select करे जिन्हें आप अपने Blog Website या App पर Share करना चाहते है।
- यहाँ पर आपको यह Select करना है की आपकी Website किस Type की है। आप इस पर Click कर अपने Website से Related Topic को Select कर सकते है।
- यहाँ पर आप वह सभी Option Select कीजिये जिनसे आपकी Website पर Traffic आता है।
- यहाँ पर आपको यह Select करना है की आपकी Website पर Income किस Method से होती है।
- Link बनाने के लिए किस Format का उपयोग करते है यह Select करे।
- आपकी Blog Website या App पर महीने में कितना Traffic है यह Select करे।
- यहाँ पर आपको यह Select करना है की आप क्यों Amazon Affiliate Program को Join करना चाहते है।
- यहाँ पर आपको Select करना है की आपको Amazon Affiliate Program के बारे में कैसे पता चला।
- इसके बाद आपको Image में मिला Captha Code Fill करना है।
- इसके बाद आपको Finish Button पर Click करना है।
सभी Step को Follow करने के बाद आपका Amazon Affiliate Program में Account बिना किसी Problem में बन जायेगा और आप इसका उपयोग कर सकते है।
Amazon Affiliate Program के लिए क्या जरूरी है.
- आपको Amazon Affiliate Program Join करने के Email Address, Blog Website की जरूरत होगी।
- Affiliate Program के लिए Bank Account की जरूरत भी होगी वैसे तो Account बनाने के लिए Bank Account की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन यदि आप अपने Affiliate Program से की गयी Earning को अपने Bank Account में निकलना चाहते है तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
उम्मीद है की Amazon Affiliate Program क्या है और इसे Join कैसे करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी। यदि आप इसका उपयोग कैसे करे की जानकारी पाना चाहते है Comment में जरूर बताये। यदि यह जानकारी आपके काम आई तो इससे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करे।
Very helpful information thanks for sharing
हमारे पास ब्लॉग वेबसाइट नहीं हे और यु टुब चेनल हे तो में इमेजन बिजनेस एसोसिएट बन सकता हु.
आप वेबसाइट की जगह अपने सोशल मीडिया पेज की लिंक ऐड कर सकते है