Aadhar Card Download Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों आधार कार्ड प्रत्येक यूजर के लिए बहुत जरूरी document हो गया है हम चाहे कही भी जाये बिना आधार कार्ड के हमारा काम नहीं हो सकता है फिर चाहिए बैंक हो या फिर जॉब आधार ही हमारी पहचान बन गया है लेकिन जो इतना जरूरी document है यदि वह खो जाये चोरी हो जाये तो फिर क्या होगा और हम इसके बाद क्या कर सकते है आईये जानते है इस पोस्ट के माध्यम से-
क्या मैं नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
आप नाम से आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Aadhaar Number की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आपके पास आधार नंबर है, तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर आधार के मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है या फिर आपका मोबाइल आधार के साथ रजिस्तोटर नहीं है तो ऐंसी स्थिति में आप आधार संपर्क केंद्र जा सकते है और अपना आधार नंबर पता कर सकते है साथ ही अपने मोबाइल नंबर को आधार के साथ रजिस्मेंटर भी करवा सकते है।
आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऐप कौन सा है?
आप आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए “mAadhaar” ऐप का उपयोग कर सकते हैं। mAadhaar App जो की Unique Identification Authority of India के द्वारा डेवेलोप किया गया है जिसे आप एंड्राइड मोबाइल या फिर iphone में भी Download कर सकते है।
Aadhar Card Download Kaise Kare
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको जो भी स्टेप बताये जा रहे है आपको फोलो करने पड़ेंगे तभी आप आधार कार्ड को बिना किसी प्रॉब्लम के डाउनलोड कर सकते है:
- आधिकारिक वेबसाइट पर visit करे: आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर सबसे पहले आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा आप जिस भी भाषा में वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते वह भाषा सेलेक्ट करे
- My Aadhar Section Select करे: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको menu में दिए गए My Aadhar के आप्शन पर जाना होगा। जहाँ पर आपको Download Aadhar का आप्शन पर क्लिक करना है
- लॉगिन पर क्लिक करे: आपको login का बटन शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है login करने के लिए आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करना होगा, साथ ही आप इमेज में दिखाए गए Captcha Code को भी फिल करे, और Send OTP पर क्लिक करे इसके बाद एक OTP आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सेंड किया जायेगा जो की आपको SMS के जरिये मिलेगा आपको SMS में दिए गए OTP को दर्ज करना होगा और फिर login पर क्लिक करे।
- डाउनलोड करें: लॉगिन करने के बाद, आपको “डाउनलोड आधार” या option show होगा। इस पर क्लिक करे अब आपको आपकी डिटेल्स शो होगी साथ ही आपको Download का बटन भी शो होगा, आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
- पासवर्ड Fill करें: आपको अपने आधार कार्ड के पीडीएफ फ़ाइल को खोलने के लिए एक पासवर्ड fill करना होगा। इस PDF फाइल का password होगा आपके नाम के शुरू के 4 latter और आपके जन्म तिथि का साल यानि की यदि नाम है HINDIA HELP और जन्म तिथि है 11/06/2023 तो फिर password कुछ इस तरह से होगा HIND2023
इस तरह, आप आधार कार्ड को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकलेगा?
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो ऊपर बताई गयी जानकारी से आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते क्यूंकि उसमे आपके आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है लेकिन आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप आगे बताये गए तरीके से आधार कार्ड पा सकते है लेकिन आगे बढ़ने से पहले कुछ बातें जान लेते है:
- दोस्तों यदि आप बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड पाना चाहते है तो इस मेथड में आपको पेमेंट करनी होगी और पेमेंट करने के बाद आपका आधार आपके आधार में दिए गए पते पर मिल जायेगा।
- यहाँ पर आपको पेमेंट 50 रूपये की करनी होगी।
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड पाने के लिए आपको आगे जो स्टेप बताये जा रहे है वह फॉलो करे –
- आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ।
- My Aadhar के option पर जाएँ और Order Aadhaar PVC Card लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पेज स्क्रॉल करना है और दुबारा Order Aadhaar PVC Card के आप्शन पर क्लिक करना है।
- आपको एक फॉर्म शो होगा जिस पर आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट करना है लेकिन यदि आपके पास यहाँ पर आधार कार्ड नंबर नहीं है और आपके पास Enrolment ID है तो फिर आप Enrolment ID सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर फिल करना है यदि आपने Enrolment ID select किया है तो फिर आप Enrolment ID फिल करे।
- इमेज में दिए गए captch code को fill करे।
- अब आपको My Aadhar Number is not registerd के आप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर इंटर करना है यह मोबाइल नंबर आपका या आपकी फैमली में किसी का भी हो सकता है, और इसके बाद Send OTP पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके फिल किये गए मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जायेगा आपको वह otp फिल करना है।
- टर्म एंड कंडीशन को tick करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको I hereby confirm that I have read and understood the Payments / Cancellation / Refunds Process. को tick करना है और Make Payment पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको बहुत से पेमेंट मेथड शो होंगे इसमें से आपको पास जो भी एक payment मेथड availavle है उसके माध्यम से आप पेमेंट करे जहाँ पर आपसे केवल 50 रूपये लिए जायेंगे और पेमेंट complete हो जाने के बाद लगभग 15 से 20 दिन के अन्दर आपका आधार कार्ड आपके आधार कार्ड में दिए गए address पर आ जायेगा।
उम्मीद है दोस्तों Aadhar Card Download Kaise Kare पोस्ट में बताई गयी जानकारी आपके काम आई होगी लेकिन यदि फिर भी आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है।