आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे : यदि आपको ये नहीं पता की आपका Aadhar Card Bank Account से Link है या नहीं और Aadhar Card Bank से Link है तो क्या वह आपका ही Bank है या फिर किसी दुसरे व्यक्ति का तो इस Article में हम आपको यही बताने वाले है इसके लिए आपको इस Article में बताई गई जानकारी को Follow करना होगा।
Aadhar card आजकल कितना जरूरी हो गया है यह सबको पता है वहीं Bank से Aadhar Card को जोड़ना बहुत ही जरूरी हो गया है इसके बिना तो कुछ भी नहीं यदि आप अपने Aadhar Card को Bank के साथ नहीं जोड़ते है तो Bank द्वारा आपके Account की सुविधाओं को बंद किया जा सकता है।
यदि आप अपने Account से Money Transfer करना चाहे तो इसके लिए भी आपको अपने Aadhar Card Number को Bank से जोड़ने के लिए कहा जायेगा इससे बचने के लिए आपको Aadhar Card को Bank से जोड़ना जरूरी है।
इस Article को पढने के बाद आपको इन सभी Question का Answer मिल जायेगा
- क्या आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ?
- क्या आपके Bank के साथ आपका ही Aadhar Card Link है ?
- कही आपका Aadhar Card किसी दुसरे व्यक्ति के Account से Link तो नहीं है ?
- क्या आपका Aadhar Card आपके ही Bank Account से Link है ?
- आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे?
Aadhar Card किस Bank से Link है यह जानना क्यों जरूरी है
बहुत से लोग किसी गलत मकसद के लिए किसी दुसरे व्यक्ति का Aadhar Number को अपने Bank Account पर या कभी कोई गलती से किसी दुसरे का Aadhar Card अपने Bank के साथ जोड़ लेता है और इस तरह की गलती बहुत लोगो के साथ हुई है।
यदि आप Check करे की आपका Aadhar Card के साथ कौन सा Bank जुड़ा है तो इससे यदि इस तरह की कोई गलती या कोई यह सब अपने किसी मकसद के लिए कर रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है जिससे आप किसी गलत काम के चक्कर में फंसने से बच सकते है इससे आपका Aadhar Card Number का कोई गलत दुरप्रयोग होने से बच जायेगा।
Aadhar Card को Bank के साथ जोड़ने के फायदे
यदि आप अपने Aadhar Card को Bank के साथ जोड़ लेते है तो आपको यह फायदा हो सकता है-
- यदि आप Online Payment App का उपयोग करते है तो इससे आप अपने Account से Money Transfer करने के लिए अपना Aadhar Number का उपयोग भी कर सकते है।
- यदि आप अपने Bank में Payment करते समय या Money Withdraw करते समय Aadhar Number की जानकारी देते है तो आपका काम आसान हो जाता है।
- यदि आपके Bank से Aadhar Card जुड़ा रहेगा तो आपको Gevernment से मिलने वाली Service का लाभ सही समय पर मिल जायेगा।
- इसके साथ-साथ Aadhar Card से अपने Bank को Link कर लेते है तो इससे आपके Account भी सुरक्षित रहेगा।
- यदि आप किसी Crypto Currency को खरीदना चाहते है तो इसके लिए भी आपका Bank और Aadhar Link होना चाहिए।
आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे
Step -1
यह जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone या Computer से Aadhar Card की Official Website www.uidai.gov.in को Open करना होगा।
1. इसके बाद Check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर Click करें अब आपको New Page Show होगा उसमे आपसे आपको Aadhar Card की जानकारी Fill करनी है।
Step -2
1. Adhaar Number – यहाँ पर आपको अपना Aadhar Number Fill करना है।
2. Enter Security Code – यहाँ पर आपको वह Code Fill करना है जो आपको Box के आगे दिया गया है उसे डालें इसके बाद Send OTP पर Click कर दे।
इसके बाद आपके Registerd Mobile Number पर OTP Code का Massage आएगा. Code उसी Number पर आएगा जो आपने Aadhar Card के साथ Ragister किया होगा यदि आपने अपना Mobile Number Aadhar Card से नहीं जोड़ा है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी Aadhar Card Office में जाना होगा।
इन्हें भी पढ़े –
- आधार कार्ड को ऑनलाइन कैंसे निकाले- जानिए।
- मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें।
- वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं – चेक करें।
- SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर कैसे करें।
Aadhar card bank link status कैसे चेक करे
1. ENTER OTP – आपके Mobile में जो Code आया है उसको यहाँ पर डाले।
2.LOGIN – Code को डालने के बाद आपको Log-In पर Click करना है।
यदि आपका Aadhar Card आपके Bank के साथ जुड़ा होगा तो आपको इस तरह दिखाई देगा यहाँ पर आपका Aadhar Number, के साथ आपका Bank और Bank से जुड़ने की Date दिखाई देगी।
यदि आपका Aadhar Card Bank के साथ Link नहीं है तो आप Bank जाकर अपने Aadhar Card को Link कर सकते है या आप किसी ATM Machine से या Internet Banking का से भी Aadhar Card Ragister कर सकते है।
उम्मीद है दोस्तों आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे यह जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गयी होती यदि आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट में माध्यम से हमें पूछ सकते है।