Aadhar Card Biometric lock Unlock कैसे करे – जानिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखने का तरीका

Aadhar Biometric Unlock, Aadhar Card Biometric lock Unlock कैसे करे : नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह आप अपना Aadhar Biometric Lock Unlock कर सकते है इसके साथ साथ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी दी जाएगी.Aadhar Card Biometric lock Unlock

आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है यह तो हर किसी को पता होगा लेकिन जितनी इसकी जरूरत है उस हिसाब से इसे नुकसान पहुँचाने  वालों की भी कमी नहीं है. बहुत से लोग अपने फायदे के लिए किसी दुसरे के आधार कार्ड का गलत उपयोग करने से नहीं डरते और इन्ही लोगो से आधार कार्ड Data को बचाने के लिए UIDAI ने सभी के लिए आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक या लॉक करने की सुविधा भी दी है.

बायोमेट्रिक क्या है / What is Biometric Lock in Aadhar

जब आपने आधार कार्ड बनवाया होगा तो आपके Finger Print और आँख की Iaris का Scan भी लिया गया होगा और यही आपका Biometric Data है. यह Data UIDAI ने Store किया था और इस डाटा का उपयोग आपके आधार कार्ड को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है. जब भी आपको अपना आधार कार्ड प्रमाणित करना होता है तो आपको अपने Finger Print या Iaris की जानकारी देनी होती है, जिससे आपके आधार कार्ड की पहचान हो पाती है.

Aadhar Card Biometric Lock Unlock क्यों करे

यदि आपका Biometric Lock है तो इससे आपके आधार कार्ड का कोई भी गलत उपयोग नहीं कर पायेगा लेकिन Lock होने पर आप भी इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको इसे Unlock भी करना होगा तभी आप इसका उपयोग कर पाओगे.

आधार कार्ड का उपयोग Address Proof , ID Proof और भी कई काम के लिए किया जाता है लेकिन इसी तरह कोई भी व्यक्ति आपके Adhar Card का उपयोग किसी गलत काम के लिए कर सकता है क्योंकि आधार कार्ड के साथ केवल Biometric Data ही नहीं बल्कि हमारे बारे बहुत जानकारी इसमें स्टोर होती है, जिनकी सुरक्षा करने के लिए हमें दुसरो पर निर्भर नहीं होना चाहिए. Biometric का उपयोग आधार कार्ड धारक को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है.

यदि आप अपने Biometric Data को Lock कर लेते है तो इससे कोई भी User जो आपके अनुमति के बिना आपका Data ले रहा हो वह आपके Data का गलत दुरप्रयोग नहीं कर पायेगा. यदि आपका Biometric Lock है और यदि आप SIM ले रहे है या Bank में या कही भी आपको आधार कार्ड प्रमाणित करना पड़े तो वहाँ पर आपको Biometric Lock Show होगा और आप Verify नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको पहले इसे Unlock करना होगा तब आपका Biometric काम करेगा.

Aadhar Card Biometric Lock/Unlock के लिए क्या जरूरी है

Aadhar Biometric Lock Unlock करने के लिए आपका Mobile Number आधार कार्ड के साथ Register होना जरूरी है क्योंकि अपने Account को Log In करने के लिए आपको OTP के द्वारा सत्यापित करना होगा और यदि आपका Mobile Number Register नहीं है तो आप अपने नजदीकी Enrollment Office जाकर अपना Mobile Number Register करवा सकते है.

Aadhar Card Biometric Lock कैसे करें

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए आपको बताये जाने वाले स्टेप को फॉलो करना होगा –

STEP 1:

  1. सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website को Mobile या Computer के Web Browser में Open करना है.
  2. इसके बाद आपको यहाँ पर Aadhar Service में Lock/Unlock Biometric Show होगा आपको इस पर Click करना है.

STEP 2:

  1. इसके बाद आपको अपना Aadhar Card Number Fill करना है.
  2. यहाँ पर आपको दिया गया गया कोड बॉक्स में Fill करना है और यदि यह सही डालने के बाद भी Error Show करे तो आपको Try Another करने के बाद यह करना है.
  3. इसके बाद आपको Send OTP Button पर Click करना है.aadhar card biometric lock

STEP 3:

  1. अब आपके Register Mobile Number पर OTP आएगा आपको वह OTP यहाँ पर Fill करना है.
  2. इसके बाद आपको Log In Button पर Click करना है.आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक

STEP 4:

  1. यहाँ पर आप देख सकते है की Biometric अभी Disable है आपको इसे Enable करना है.
  2. Enable करने के लिए आपको यहाँ पर यह Security Code Box में Fill करना है.
  3. इसके बाद आपको Enable Button पर Click करना है.आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक
अब आपका aadhar card biometric lock हो चूका है और अब कोई भी इसका गलत उपयोग नहीं कर सकता है. आप भी कही पर अपने आधार कार्ड को प्रमाणित करने के लिए Biometric का उपयोग नहीं कर सकते है यदि आपको इसे Unlock करना है तो आगे के STEP Follow करे.

Aadhar Biometric Unlock कैसे करे

यदि आप aadhar biometric unlock करना चाहते है तो आपको वापस Log In करना होगा जिसके लिए आप वापस Home Page पर जाना होगा और वहाँ पर आपको Lock/Unlock Biometric पर Click करने के बाद ऊपर बताये गये STEP 2 पर STEP 3 को Follow कर log In करना होगा इसके बाद आपका Account नीचे दी गई Image की तरह Show होगा.
  1. यहाँ पर आप देख सकते है की आपका Biometric Lock हो रखा है आपको इसे Unlock करना है.
  2. इसके लिए आपको इस Security Code को आगे दिए गए Box में Fill करना है.
  3. इसके बाद आप Unlock पर Click करे.आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक

अब आपका aadhar card biometric unlock हो चूका होगा और आप अपने बायोमेट्रिक का उपयोग कर सकते है.

उम्मीद है की आप aadhar biometric unlock / आधार लॉक या अनलॉक  कैसे करे के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी और अब आप अपने आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा को Safe रख सकते है. यदि ये Post आपको सही लगी तो इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook Page Join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

4 thoughts on “Aadhar Card Biometric lock Unlock कैसे करे – जानिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखने का तरीका”

Leave a Comment