एक तरफ से देखा जाये तो Aaadhar Card की जानकारी देना सही भी है क्योंकि पहले किसी एक काम के लिए बार जाओ और Form Fill करो जैंसे काम करने होते थे लेकिन अब आधार कार्ड की जानकारी दो और आपको बार बार किसी Form को Fill या किसी जानकारी को बार-बार देने की परेशानी से भी छुटकारा मिल गया.
आधार कार्ड एक पहचान सा बन गया है इसलिए हर क्षेत्र में Aadhar Card माँगा जा रहा है और यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो लोग शक वाली नजरो से देखते है की कही ये Fraud काम तो नहीं कर रहा. किसी भी क्षेत्र में चाहे कोई पहले से हो या New हो उसे Aadhaar Number देना जरूरी हो गया है और अब तो आप आधार कार्ड की Website से Aadhaar Card Authentication History भी ले सकते है.
Aadhar Card Details मांगी जाएगी आपसे यहाँ
शिक्षा के लिए
आधार कार्ड शिक्षा से जुडी हर जगह उपयोग में लाया जा रहा है क्योंकि Collage हो या School हर जगह Addmission के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है फिर चाहे स्कूल में छात्र को कोई भी सुविधा जैंसे Scholarship भी तभी मिल पाती है जब वह Aadhar Card Details देता है.
Pen Card Apply के लिए
कोई भी व्यक्ति जब Pen Card के लिए Apply करता है तो वहाँ पर आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी हो गया है और इसके बिना आप कोई भी Step आगे नहीं बढ़ सकते है फिर चाहे Apply Online या Offline कैसे भी करे.
Bank Account के लिए
यदि आप New Bank Account बनाना चाहते है या आपका पहले से ही Bank में Account है तो आपको आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी हो गया है. जब भी Bank में कोई बड़ी रकम भेजनी हो या निकालनी हो तब भी Aadaar Card माँगा जा रहा है.
Job के लिए
Online या Offline आप जब भी Job के लिए Apply करते है तो बिना आधार कार्ड के तो समझो कुछ नहीं कर सकते. यदि Offline Job की बात करे तो कहीं-कहीं आपको Aadhaar Number बाद में Submit करने की Permission मिल सकती है लेकिन Online की बात करे तो यहाँ आपको ऐंसी कोई भी Permisson नहीं मिलती और चाहे कुछ भी हो जाये आप इससे आगे के Step नहीं बढ़ सकते है.
Ration Card के लिए
ज्यादातर लोग सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सस्ता अनाज लेने के लिए Ration Card का उपयोग करते है लेकिन Ration Card के लिए भी कई प्रकार के Form भराए जाते है और उन सब में आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी है नहीं तो Ration Card ही नहीं बन पाता है और यदि पहले से बना है तो उसमे में भी बिना Aadhar Card Details के Ration मिलना बंद हो जाती है.
Driving License के लिए
Driving licence के लिए दो काम जरूरी है एक तो Drive करना और दूसरा आधार कार्ड और इन दोनों की कमी है तो License मिल पाना भी मुशिकल हो जाता है क्योंकि अब ज्यादातर काम Online ही किया जा रहा है इसलिए Aadhar Number का उलेख ऐंसी जगह करना जरूरी हो गया है जो सरकार से जुडी हो.
Thanks bro aap bahut hi helpful post share kiye hai.