चन्द्र ग्रहण कब लगेगा : 27 – 28 जुलाई 2018 को चन्द्र ग्रहण का नजारा पुरे भारत में देखने को मिलेगा. यह सदी का सबसे लम्बा चन्द्र ग्रहण होगा. इसको समाप्त होने में 4 घंटे का समय लगेगा. इस चन्द्र ग्रहण में चाँद लाल रंग का दिखाई देगा जिसे ब्लड मून कहा जाता है.
भारत के आलावा या चंद्रग्रहण दक्षिण अमेरिका के मध्य और पूर्वी भाग, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, चीन नेपाल, अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से भी दिखाई देगा.
भारतीय समय अनुसार, चंद्रग्रहण की शुरुआत उपछाया के ग्रहण से 22:42:48 बजे होगी. उस समय चंद्रमा की चमक थोड़ी सी धूमिल होती है लिहाजा आमतौर पर आपको इसका पता नहीं चलता है.
रात की 11:53:48 बजे छाया का ग्रहण आरंभ होगा इसका मतलब है की चंद्रमा पर पृथ्वी की घनी छाया में पड़ना शुरु हो जाएगी. इसी के साथ चंद्रमा पर धीरे-धीरे काली छाया पड़ती दिखाई देगी. इसी के साथ आंशिक चंद्रग्रहण की शुरुआत हो जाएगी. रात्रि 00:59:39 बजे चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की घनी छाया में आ जाएगा.
चन्द्र ग्रहण समाप्त होने का समय 28 जुलाई 03:49 Am का है.
Table of Contents
चन्द्र ग्रहण के समय क्या ना करे
- चंद्रग्रहण के दौरान कुछ भी न खाए
- खाना चंद्रग्रहण से पहले ही खा ले या चंद्रग्रहण को ख़त्म होने के बाद.
- खाना पानी को खुला न रखे.