फूटबाल पुरे विश्व में अधिक लोकप्रिय खेल में से एक है और इसकी नींव रखने का श्रेय Ebenezer Cobb Morley को जाता है जो फूटबाल के जनक के नाम से भी जाने जाते है.
Benezer Cobb Morley का जन्म 1831 में हुल इंग्लैंड में हुआ था, इनके माता पिता का नाम हन्नाह मारिया और एबेनेज़ेर मोर्ले था. Benezer Cobb Morley पेशे से एक वकील भी थे, इन्होने फूटबाल के प्रति लोगो को उत्साह जगाकर उनका ध्यान फूटबल को और खीचा.
![]() |
Source Wikipedia: Ebenezer Cobb Morley |
22 वर्ष की उम्र में इन्होने बार्नेस नाम के एक फूटबाल क्लब की स्थापना की. इससे साथ साथ इन्होने फूटबाल को खेलने के लिए 23 नियमो को भी बनाया था.
1862 में इन्होने फूटबाल एसोसिएशन (football association) के संस्थापक सदस्य के रूप में काम किया और इसके बाद 1863 में इन्हें क्लब का कप्तान चुना गया. एक खिलाडी के तौर पर इन्होने अपना पहला मैच रिचमंड के खिलाप सन 1863 में खेला,
1863 से 1866 तक इन्होने फूटबाल एसोसिएशन के पहले सचिव के रूप में भी काम किया इसके बाद इन्होने 1867- 1874 तक फूटबाल एसोसिएशन के 2nd President के रूप में काम किया.
इनकी मृत्यु 20 Nomber 1924 को रिचमंड इंग्लैंड में 93 वर्ष की आयु में हुई.
Ebenezer Cobb Morley Biography In Hindi, Ebenezer Cobb Morley biography in hindi, Ebenezer Cobb Morley का 187th Birthday, the football association