Admob Kya Hai : नमस्कार दोस्तों यह Aarticle आपको Admob Kya hai, इसका क्या उपयोग है और इससे जुडी बहुत सी जानकारी देने वाला है. दोस्तों ऑनलाइन कुछ भी काम करने के लिए Earning बहुत मायने रखती है, क्योंकि काम करने का फायदा तभी है जब Earning होती है, और Admob भी कुछ इसी तरह से Earning से जुड़ा है.
जिस तरह से एक ब्लॉग, वेबसाइट या You tube Channel के लिए यूजर को Google Adsense के द्वारा Ad दिखाकर Earning करने की सुविधा दी जाती है, बिलकुल वैसे ही AdMob भी Earning करने के लिए एक Platform है लेकिन इसका उपयोग किसी ब्लॉग वेबसाइट पर नहीं बल्कि मोबाइल सॉफ्टवेर पर Ad दिखाने और Earning करने के लिए किया जाता है, आपने बहुत से मोबाइल सॉफ्टवेर भी देखे होगे जिन्हें Open करने पर आपको Ad Show होते होंगे तो यह Ad Admob के द्वारा ही लगाये जाते है.
- 10 Best url Shortener Website Online Earning करने के लिए
- Mutual Fund क्या है /इसमें निवेश करने से लेकर, यह कितना सुरक्षित है की पूरी जानकारी
Admob Kya Hai
Admob गूगल की एक Mobile Advertise कंपनी है जो user को अपने mobile software पर ad लगाने व इन ad के जरिये earning करने की सुविधा देता है, admob को 10 अप्रैल 2006 को omar hamoui के द्वारा बनाया गया था, लेकिन गूगल ने इसे 2009-10 में $750 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था, और तब से लेकर आज तक गूगल ही इसे ऑर्गेनाइज करती है.
मोबाइल advertise के क्षेत्र में admob पूरी दुनिया में सबसे बड़ी कम्पनी की लिस्ट में शामिल है. जिसका उपयोग 200 से भी अधिक देशों में 1 मिलियन से भी अधिक App पर Ad लगाने के लिए किया गया है, व इतना ही नहीं 1 मिलियन से भी अधिक Advertiser Admob की जरिये ही Ad Provide करवाते है.
जब भी किसी app पर admob के Ad लगाये जाते है तो Ad की सहायता से होने वाली Earning को Google Adsense Account में Ad किया जाता है, और आप अपनी Payment को Google Adsense की सहायता से ही निकाल सकते है, यदि आप एक Blogger या Youtuber है तो आपको Google Adsense की जानकारी भी जरूर होगी.
यदि आपके पास Google Adsense Account नहीं है तो जब आप Admob के लिए sign up करते है तो आपको Google Adsense के लिए भी Apply करना होगा और आपका Account activate कर दिया जायेगा.
Admob पर Account कैसे बनाये
Google Admob के Ad को अपने एप्लीकेशन में दिखाने से पहले आपको Admob पर Account Create करना होगा और इसके लिए आपको अपने Gmail Account की जरूरत पड़ेगी.
सबसे पहले आप Admob की Website को Open कीजिये.
- यदि आपका Google Adsense का Account है तो आप यहाँ पर उसी Email से Sign Up करे जिससे आपका Google Adsense Account बना है.
- Email Address Password की जानकारी फिल करने के बाद आपको आपके Google Adsense की Details Show होगी, Details के बाद यदि आप Billing Currency और Time Zone को बदलना चाहते है तो इसे बदल सकते है.
- यदि आपके पास Google Adsense Account नहीं है तो आप Country or territory, Time zone और Google Ads billing currency यह सब जानकारी Set करे.
- इसके बाद यदि आप Google Adsense की Term And Condition Read करना चाहते है तो कर सकते है. इसके बाद आपको Check Box पर Click करना है.
- अब आप Create Admob Account पर Click करे.
- इसके बाद आपको अकाउंट क्रिएट करने के लिए आखिरी स्टेप फॉलो करना है जिसमे आपको App Monetization के लिए Help की जरूरत है तो Yes करे नहीं तो आप No पर क्लिक कर सकते है.
- इसके बाद आपको Continue To Admob पर क्लिक करना है.
- इस Process के बाद आपका Admob Account Create हो जायेगा.
Admob से App को Monetize कैसे करे
दोस्तों यदि आपके पास अपना एक app है और आप उस app की जरिये रूपये कमाना चाहते है तो आपके लिए Admob बढ़िया आप्शन रहेगा, और इसके लिए आपको अपने app की जानकारी को Admob पर add करने की जरूरत पड़ेगी और इस process को करने के लिए आपको बताये गए step को follow करना होगा-
- Admob Account में Enter होने के बाद आपको Get Start पर Click करना है, या आप Left Side दिए गए App पर Click कर Add Your First App पर Click कर आगे के Step तक पहुँच सकते है.
- इसके बाद यदि आपने अपने App को Play store या App Store में Publish किया है तो आपको Yes पर क्लिक करना है नहीं तो आप No पर ही क्लिक करे.
- यदि आप Yes पर क्लिक करते है तो आपको अपने App Name, Author Name या App id की सहायता से अपना App Search करना होगा, लेकिन यदि आपने No पर Click किया है तो आपको अपने app का नाम Fill करना होगा, और इसके बाद अपने app का platform select करे की app android user के लिए है या ios.
- इसके बाद आपको add पर click करना है.
आपका app admob में add हो चूका है, और आपको Congrats का Message Show होगा. इसके बाद आपको Ad Unit Create करने की जरूरत है.
Admob Ad Unit कैसे Create करे
Admob पर app को Add करने के बाद Ad Unit Create करना भी जरूरी है क्योंकि यह Step ही आपको App के लिए Ad Create करने में मदद करता है, और इसके लिए आप यह Step Follow करे –
- App Add करने के बाद आप Direct भी Ad Unit Create पर Click कर सकते है या आप Left Side App पर Click कर इसके बाद अपने उस App को Select करे जिस पर आप Ad दिखाना चाहते है.
- अब आपको Add Ad Unit का आप्शन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर 3 Type के Ad लगाने को मिलते है, जिसमे Banner, Interstitial, Rewarded शामिल है इनमे से आप जिस भी Ad को लगाना चाहते है उसे Select करे.
- इसके बाद Ad Unit को एक नाम देना होगा, यहाँ पर आप Ad Unit का कुछ भी नाम दे सकते है, और इसके बाद Create Ad Unit पर Click करना होगा.
- इसके बाद आपको app id और Ad Unit ID दो Code दिए जायेंगे, और इनमे से आपको Ad Unit Id को अपने App में Add करना होगा जिसे आप अपने App Develop Platform में Add कर सकते है और इसको Add करने के बाद ही आप अपने App पर Ad देख सकते है.
उम्मीद है की Admob Kya Hai, Google Admob पर Account कैसे Create करे, App को Monetize, और Ad Unit कैसे Create करे यह सब जानकारी आपको इस Post से मिल चुकी होगी, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Social Media पर जरूर Share करे.
very nice article sir. thanks for share us…