Groww App कैसे Use करे – Investing को लेकर लोगो के मन में बहुत से सवाल होते है जैसे की Investing कैसे करे कहाँ करे Investing के लिए कौन सा Platform उपयोग करे, और ऐंसा ही investing से related आपका भी कोई सवाल है तो आप इस article को पूरा जरूर पढ़े।
बहुत से लोग Bank, Post Office पर Account खुलवाकर अपना पैसा जमा करते है या फिर FD या RD खुलवाकर 4% से 7% के लगभग का interest लेते होंगे, इससे ज्यादा उन्हें यहाँ पर return नहीं मिल पाता है, लेकिन दोस्तों यदि इससे ज्यादा return की बात आती है तो नाम आता है पैसे को शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड या गोल्ड और ऐंसी भी बहुत सी जगह Invest करने का।
शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड और ऐंसी जितनी जगह पर पैसे Invest किये जाते है यहाँ आपके जमा पैसे पर interest बहुत अधिक वापस मिल सकता है। यहाँ तक की आप जितना पैसे जमा करते है आपको उसके आधे से भी ज्यादा रूपये का intrest मिल सकता है, लेकिन इसके साथ यहाँ पर Risk भी उतना ही है, यदि यहाँ सोच समझकर, पूरी जानकारी के साथ रूपये Invest किये जाये तो Risk को कम किया जा सकता है।
Investing को लेकर Stock, Mutual Fund, Gold और ऐंसे ही बहुत से Investing के तरीको को लिये बहुत से प्लेटफार्म मौजूद है, और उन्हें में से एक प्लेटफार्म है Groww App।
Groww App क्या है
Groww App investing का एक प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ पर आप अपने पैसे को अलग अलग जगह Invest कर सकते है और एक अच्छा खासा return पा सकते है। Groww App एक Indian App है जिसे ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह, इशान बंसल ने मिलकर साल 2016 में लांच किया था, Groww app का Headquarter है बेंगलुरु भारत में।
यहाँ पर आपको पैसे Invest करने के तीन तरीके मिल जाते है, स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, और गोल्ड मतलब यहाँ पर आप जिस भी जगह अपना पैसा Invest करना चाहते है तो कर सकते है।
Groww App का उपयोग हर कोई कर सकता है क्योंकि इसका उपयोग करना आसान है, जिसका कारण है इसका Simple user Interface कोई भी user अगर इसे पहली बार उपयोग करता है तो Groww app के Simple user interface के जरिये वह आसानी से अपने पैसे Invest कर सकता है।
इस App की खास बात यह भी है की इसमें आप जिस भी Company के Fund में पैसे Invest करने जा रहे है उसकी पूरी जानकारी आपको दिखाई जाती है, Groww App से आप केवल पैसे को Invest ही नहीं बल्कि अपने Invest किये गए पैसे को Manage भी कर सकते है।
क्या Groww App सुरक्षित है ?
दोस्तों हम Groww app के जरिये Invest करने जा रहे है तो हमें यह जानकारी रखना भी जरूरी है की आखिर यह Groww app सुरक्षित है भी या नहीं, कही हमारा Invest किया गया पैसा डूब तो नहीं जायेगा और ऐंसे ही सुरक्षा से जुडी बहुत से सवाल होंगे सभी में मन में तो आईये हम इसकी सुरक्षा पर भी कुछ बात कर लेते है –
ज्यादातर लोगो के मन में यह सवाल जरूर होगा की यदि हम Groww app से किसी Company के Fund में Invest करते है और अगर Groww app ही बंद हो जाये तो फिर हमारे Invest किये गए रूपये का क्या होगा तो दोस्तों आपको यह बता दे की Groww app के बंद हो जाने के बाद भी आपका पैसा safe ही रहेगा।
आप जो भी Amount Invest करते है तो वह Groww app के पास Store नहीं होता बल्कि उस Fund तक पहुँच जाता है, जिस पर आपने Invest किया है मान लिए आपने Tata Digital India Fund में Invest किया है और Groww App बंद हो जाये तो आप डायरेक्ट Tata Digital India Fund की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते है और यहाँ से आप अपने invest को Mange कर सकते है।
दोस्तों आप जिस भी Company के Fund खरीदते है उसकी एक वेबसाइट जरूर होगी और आप वहां लॉग इन कर सकते है, और इसके लिए आपको कुछ Details Fill करनी होगी और वह क्या हो सकती है इसकी जानकारी आपके आगे देने वाले है-
दोस्तों जब भी आप Groww app से investing करते है तो आपको एक Folio No मिलता है आप इसे जरूर संभाल कर रखे वैसे तो आपके पास folio No भी नहीं है तो आप Forget Folio का उपयोग कर सकते है इसके आलावा आपको जो जानकारी रखनी होगी वह है आपका Pan Card No और Fund के साथ आपका Register Mobile No.।
इसके आलावा सुरक्षा की दृष्टि से आप जब भी किसी Fund में निवेश करते है तो सबसे पहले Fund की वेबसाइट पर लॉग इन करके एक बार जरूर Check करे। (Groww App कैसे Use करे)
Groww App Account Open कैसे करे
Groww App से निवेश करने से पहले इस पर Account Open करना होगा, Account Create करने के लिए क्या क्या Document ज़रूरी है सबसे पहले यह जान लेते है-
Account Open करने के लिए आपके पास Aadhar Card, Pan Card, Bank Account Details, Mobile No. की जरूरत होगी इसके साथ ही Account Create करते समय एक live Selfy और Signature भी देने होंगे, तो आईये जानते है Groww App Account Open कैसे करे और Groww App कैसे Use करे के बारे में –
- सबसे पहले आप Groww app Open करे और इसके बाद आपको Continue with Google पर क्लिक कर अपनी Email Id Select करनी है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Fill करना है, मोबाइल नंबर Verify करने के लिए OTP आपके मोबाइल नंबर पर Send किया जायेगा आपको उसे Fill करना है और Verify करे।
- इसके बाद आपको अपना Pan Card No. Fill करना है Pan Card No. करने के बाद Pan Card पर जो भी नाम है वह आपको Show होगा इसके बाद आप Confirm करे।
- इसके बाद आप अपनी Date of birth Select करे जो भी Date of Birth आपके Document में है वह Select करे और इसके बाद next Button पर Click करे।
- अब आपको Gender Select करने के लिए कहा जायेगा आप अपना Gender Select करे।
- अब आपको Marital Status Select करना है। इसके बाद आप Occupation Select करे।
- अब आप अपनी Annual Income Select करे।
- इसके बाद आपसे Trading experience से Related कुछ पूछा जायेगा आपको यदि experience है तो वह Select करे नहीं तो आप No experience Select कर सकते है।
- आपको KYC Process को पूरा करना है जिसके लिए सबसे पहले आपसे Mothers name और Fathers name पूछा जायेगा आपको यह Information Fill करनी है और next button पर click करे।
- इसके बाद आपको Mutual Fund के लिए Nominee बनाने का एक option show होगा, इस option को आप बाद में भी edit कर सकते है और यदि अभी भरना चाहते तो yes करने के बाद आपसे nominee से Relation, Nominee का नाम, date of birth Select करने के बाद next button Select करे।
- इसके बाद आपको अपने Bank Details Fill करनी है जिसमे सबसे पहले आप अपना Bank Select करे।
- इसके बाद आप बैंक का IFSC code Fill करे।
- IFSC Code Fill करने के बाद आपको आपकी Branch का नाम Show होगा आपको उस पर Click करना है।
- इसके बाद आपको आपकी Branch Address भी Show होगा, आपको इसके बाद अपना Account No Fill करना है, और Bank Account No को Confirm करने के लिए दुबारा इसे Fill करना है।
- आपके Bank Account को Verify करने के लिए Groww app के द्वारा 1 रूपये Credit किया जायेगा।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल के कैमरे से अपनी एक selfie लेनी है, जिसमे आपका Face Clear Show होना चाहिए सही से Photo लेने के बाद आप Submit button पर Click करे।
- इसके बाद आपको proceed to signature का button show होगा आपको इस पर click करना है।
- अब आपको एक Blank Screen Show होगी यहाँ पर आपको अपने signature करने होंगे और इसके बाद Submit Button Click करे।
- अब आपको अपने Proceed to Aadhar eSing का Button Show होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Account Opening Form Show होगा इसमें आपको Term and Condition Show होगी आप इसे Read करना चाहे तो कर सकते है और Last में आप sign now के Button पर Click करना है।
- अब आपको NSDL का एक Page Show होगा जिसमे आपको सबसे पहले दिए गए Check Box को Tick करना है और इसके बाद अपना आधार नंबर Fill करे।
- अब आपके आधार से Register mobile no पर OTP Send किया जायेगा जिसे आपको Fill करना है।
- OTP Fill करने के बाद आपकी eSing की process पूरी हो जाएगी।
- अब आप App की Security के लिए Finger Print Lock या फिर Pin Lock लगाकर इसे Safe रखना है जब भी आप Groww app ओपन करेंगे तो आपको यह Pin Fill करना होगा तभी आपको Groww app उपयोग करने का Access मिल पायेगा।
- यह सभी process करने के बाद Groww App में Account Create की Process पूरी हो चुकी है।
Groww App कैसे Use करे
Groww App सरल और उपयोग में आसान तरीके से निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्रो एप कैसे यूज करे जानने के लिए इन Step को Follow करें:
- Groww App Download करने और इस पर अकाउंट बनाने के बाद आप जब भी groww App को open करेंगे तो आपको 4 digit का groww pin पूछा जायेगा जिसे आपको फिल करना होगा।
- Groww App में Login करने के बाद, आपको निवेश करने के लिए कई विकल्प मिलेंगे। आप शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, में निवेश कर सकते हैं। लेकिन निवेश आप तभी कर पाएंगे जब आपके Groww Account में रूपये होंगे इसलिए सबसे पहले आप रूपये Add करे।
- आपको अपने Account में रूपये जोड़ने के लिए Add Money का बटन मिलेगा। इसके बाद आप जितने रूपये जोड़ने चाहते है वह fill कर UPI, Internet Banking, Bank Transfer जिस भी payment method का उपयोग कर रूपये add कर सकते है।
- इसके बाद आप अपने पसंदीदा शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, में निवेश कर सकते हैं।
Groww App में Invest कैसे करे
दोस्तों Groww App आपको स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड और गोल्ड में Invest करने की सुविधा देता है, हमने अभी इस App से Mutual Fund में Invest किया है इसलिए हम आपको Mutual Fund में Invest कैसे करे की जानकारी यहाँ पर देने वाले है-
- Mutual Fund में Invest करने के लिए आपको सबसे पहले Mutual fund के Section में जाना होगा।
- इसके बाद यहाँ पर आपको बहुत सी Compnay के Fund Show होगे साथ ही कितने Time में कितना Return आपको मिल रहा है यह भी Show होगा।
- आप अपने हिसाब से जिस भी Fund पर Invest करना चाहते है उसे Select करे।
- अब आपको Select किये गए Fund की पूरी जानकारी Show होगी। Fund की अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद आपको इसमें Invest करने के लिए Payment करनी होगी जिसके लिए आपको One Time और Monthly SIP यह Button Show होंगे।
- यदि आप Invest करने वाली Amount एक साथ देना चाहते है तो आपको One Time के Button पर क्लिक करना होगा, लेकिन यदि आप महीने के हिसाब से Invest करना चाहते है तो आपको Monthly SIP पर Click करना होगा।
- अब आपको Invest करने वाली Amount Fill करनी होगी और Invest now के Button पर Click करना होगा।
- आपको paymentt करने के लिए यहाँ पर UPI, Net Banking, Bank Transfer केवल यही option मिलते है, इनमे से payment करने की जो भी सुविधा आपने पास है आप उसे select कर payment कर सकते है।
- payment करने के बाद fund में invest करने की यह process प्रोसेस 3 से 4 दिन में पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आप अपने द्वारा invest किये fund को details के साथ देख सकते है साथ ही इसी तरह आप चाहे तो दुसरे fund में या फिर इसी Fund में दुबारा Invest कर सकते है।
Invest किये गए फण्ड को कैसे देखे
दोस्तों जब आप किसी fund में invest करते है तो उस fund से related आपको कोई भी जानकारी देखनी हो या फिर उस fund को आपको चेक करना है तो इसके लिए सबसे पहले आप mutual fund के section में जाये, इसके बाद आपको Dashboard का option show होगा आपको इस पर click करना होगा, अब आप यहाँ पर कुछ आप्शन देख सकते है और यह है क्या इसकी जानकारी आपको आगे देते है –
Orders in Progress
जब भी आप किसी Fund में Invest करते है तो वह orders progresss में जाता है जिसे आप यहाँ पर Check कर सकते है। जब आपका कोई भी investing Order progress में नहीं होगा तो आपको फिर यह Option Show नहीं होगा।
Investments
जब भी आपके द्वारा Invest किये गए Fund को Accecpt कर लिया जाता है तो investment में आपको Fund में Invest की गयी Amount Show होगी साथ ही आप यहाँ पर Total कितना return मिला है यह भी देख सकते है।
My SIPs
यदि आपने कोई फण्ड monthly SIP के द्वारा पेमेंट की है तो यहाँ पर आपको वह Fund Show होगा जिसमे आपको Fund का नाम कितना Amount Invest किया है और next Due Date क्या है यह सब Show होगा। Fund पर Click करने के बाद आप Edit SIP, Pay One time के अल्वा भी Fund से Related बहुत सी जानकारी जान सकते है।
Monthly SIP में Next Month की Installment को skip कैसे करे
दोस्तों जब आप Fund में Invest करने के लिए Monthly SIP का Option सेलेक्ट करते है तो आपको हर महीने fund में Amount Add करनी होती है लेकिन यदि आप चाहते है की next Month की Installment Skip हो जाये तो आपको यह करना होगा –
- सबसे पहले आप Mutual Fund के Section में जाये ,
- यहाँ पर आपको Dashboard पर जाना है।
- इसके बाद आपको Investments पर क्लिक करे
- अब आपको SIPs का आप्शन शो होगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
- आपने जितने भी Fund में निवेश किया है वह सभी आपको यहाँ पर शो होंगे आप जिस भी फण्ड की Installment Date को skip करना चाहते है उस पर Next Due Date को क्लिक करे।
- अब आप Edit Sip के Button पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको शो होगा Skip Installment आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप Confirm पर क्लिक कर अगले महीने की Installment को स्किप कर सकते है।
Mutual Fund में invest की गयी अमाउंट को कैसे Redeem करे
दोस्तों अगर आपने किसी फण्ड में invest किया है और आप चाहते है उस fund को बेचना मतलब तो आप इसे आसानी से Redeem कर सकते है जिससे फण्ड में invest की गयी अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगी, Redeem करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखे की आपका फण्ड यदि loss में है तो redeem न करे इससे आपका इन्वेस्ट किया गया पैसा आपको पूरा नहीं मिल पायेगा
- Fund को redeem करने के लिए सबसे पहले आप Mutual Fund में जाये।
- इसके बाद आप Deshboard पर क्लिक करे।
- अब आपको My Mutual funds में आपके Invest किये गए Fund Show होंगे आप जिस भी fund को redeem करना चाहते है उस पर Click करे।
- इसके बाद आपको Redeem का Option Show हो जायेगा।
- इसके बाद आपको वह Amount Fill करनी है जिसे आप Redeem करना चाहते है, या फिर आप Redeem All पर क्लिक कर all Amount redeem कर सकते है।
- Amount fill करने के बाद आप redeem पर Click करे।
- इसके बाद आप आपका redeem किया गया amount groww app account में या फिर अपने bank account जिस पर भी redeem करना चाहते है वह select करे और continue पर click करे।
- इसके बाद आपकी redeem की process को पूरा होने में लगभग 3 दिन का समय लग जायेगा, और आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।
Invest करने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते-
दोस्तों यहाँ पर हम आपको Invest करने से पहले क्या बाते आपको ध्यान में रखनी है इसकी जानकारी देने वाले है इसलिए इन पर ध्यान जरूर दे –
- investing करने से पहले आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की कोई भी पोस्ट या विडियो देखकर कभी भी Invest न करे, क्योंकि जो फायदा किसी और को मिल रहा है जरूरी नहीं है वह फायदा आपको भी मिले।
- कभी भी बिना जानकारी या फिर अधूरी जानकारी के साथ Invest न करे आप जिस भी प्लेटफ़ॉर्म में Invest करने जा रहे है पहले अच्छी तरह से रिसर्च जरूर करे।
- किसी के कहने पर कभी भी किसी भी फण्ड पर Invest न करे।
- जब भी आप Invest करते है तो यहाँ पार आपको इस बात का ध्यान रखना है की कोई भी फण्ड आपको जितना ज्यादा return देने की बात कहता है उसमे उतना ही रिस्क होता है, इसलिए ज्यादा return के चक्कर में न पड़े, आपको ऐंसे return को अहमियत देनी है जिस पर भले return कम हो लेकिन रिस्क भी इसमें कम होगा।
- किसी भी फण्ड में Invest करने से पहले फण्ड की पूरी जानकारी रखे, फण्ड के शुरू होने से अब तक की की रिपोर्ट पर भी नजर रखे।
- किसी भी फण्ड पर Invest करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखे की अगर रिस्क की बात है तो आप अपना पूरा पैसा न लाये बल्कि आप इतना पैसा लगाये की यदि फण्ड को लॉस होता है तो इससे आपको कोई फर्क न पड़े।
- investing में सबसे ज्यादा रिस्क तब बढ़ जाता है जब आप अपना सारा पैसा एक ही फण्ड में लगा देते है इसलिए investing करने से पहले यह ध्यान रखे की आप एक ही फण्ड में पैसा न लगाकर अलग अलग फण्ड में पैसे लगाये जिससे यदि किसी फण्ड से नुक्सान होता भी है तो दूसरा फण्ड से उसे कवर किया जा सके।
- कम समय के लिए कभी भी Invest न करे, क्योंकि कम समय के लिए Invest करने से रिस्क के साथ साथ return कम मिलने का भी खतरा होता है, इसलिए लॉन्ग टर्म Invest करे।
Groww App ke baare me achchhi jankari di hai aap ne.