Blogger Blog की सभी Post में About Author Box Add कैसे करे : एक Blogger का काम अपने Blog पर Post लिखना होता है और वह यह काम बड़ी ही मेहनत और Knowledge के साथ पूरा करता है लेकिन जब कोई Visiter Blog पर Visit करता है और उसे जानकारी के साथ Author की जानकारी भी मिलती है तो उसका उस जानकारी पर भरोशा पहले के मुताबिक और बड़ जाता है.
Author Box पर Website के Author की जानकारी होती है और इसे किसी Post के Last में Add किया जाता है आप हमारी Website की किसी भी Post के Last में About Author Box देख सकते है और यदि आप हमें Follow करते है तो आप भी अपने Blog website पर ऐंसा ही Author Box Add कर सकते है.
यदि आप एक New Blogger है और आप अपने Blog के लिए एक Template Select करते है लेकिन उस Template पर Author Box का Widget ऐड नहीं किया होता है तो आपको Template Change करने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन आपको बता दे की आपको Template Change करने की जरूरत नहीं क्योंकि आप Code Add कर Author Box Add कर सकते है और इससे आपके Template पर कोई Problem भी नहीं होगी.
आपको अपने Template पर एक Code Add करना है उसके बाद आपकी कोई भी Post Open होगी तो Post के Last में Author Box Show होगा कुछ Template में Author Box पहले से ही होता है लेकिन किसी-किसी Template में यह नहीं होता है और इसके लिए आपको अलग से Author Box Add करने के लिए Code को Template में Add करना होता है और इसके लिए आपको यह Post Step BY Step Follow करनी होगी-
Read More –
- 👉 Website की Loading Speed Check कैसे करे
- 👉 Blog Website में Back to top Button कैंसे Add करें
- 👉 Best 5 Blog Title Generator Tool की जानकारी हिंदी में
- 👉 Blog Website Design कैसे करे
- 👉 New Blogger के लिए Blogging Tips हिंदी में
Blogger Blog की सभी Post में एक साथ About Author Box कैसे Add करे
दोस्तों आपको जो Code दिया जा रहा है यह केवल CSS और HTML Code है इसमें किसी भी Script का उपयोग नहीं किया गया है जिस कारण आपके Blog की Loading Speed पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके आलावा आपको इस Code को केवल एक बार अपने Template में Add करना है इसके बाद आप जब भी एक Post लिखेंगे तो आपको यह Author Box Automatic Show हो जायेगा तो अब चलिए जानते है कैसे इस Code से About Author Box Add किया जाये-
सबसे पहले आप अपना Blog Account Open कीजिए जिस Blog के Template में आप Author Box Add करना चाहते हैं
Step :1
- इसके बाद आपको अपना Left Side Theme पर Click करना है.
- इसके बाद आपको सबसे पहले उस Template का Backup लेना है क्योंकि यदि आप Code को गलत जगह Enter करते हैं तो आपका Template खराब हो सकता है इसलिए यदि आपके पास इसका Backup रहेगा तो इसे आप फिर से Upload कर सकते हैं.
- उसके बाद आप Edit HTML पर Click कीजिए
Step :2
- अब यहां पर आपके Template का Code Show होगा तो यहां पर आपको एक Code Search करना है Search करने के लिए आपको सबसे पहले Ctrl + F Press करना है अब आपको एक Search Box Show होगा आपको इस Search Box पर Type करना है ]]></b:skin> और Enter Press कीजिए
- आपने जो Code Search किया था वह Code Highlight हो जाएगा
- आपको नीचे दिए गए Code को आपको Search किये गई Code से पहले Paste करना है
Step :3
आपने ऊपर जिस Code को Add किया वह CSS Code है जिसमे Author Box का Design है लेकिन इसके बाद यदि आप दुसरे Code को जहाँ पर Add करेंगे आपका Author Box उसी जगह पर Show होगा इस Code को Add करने के लिए आपको यह बता देते है की किस तरह से आपको यह Add करना है-
- यदि आप हमारे Author Box को देखें तो Author Box से पहले Share This का Wedget है और इस पर Share This लिखा है तो यदि Template में Share This Search करते है तो हमें Share Wedget की Coding Show होगी या आप Author Box के बाद देख सकते है की वहाँ पर Related Post का Wedget है तो आपको अपने Template पर जहाँ पर भी Author Box Add करना है वहां पर आपको पहले या उसके बाद जो wedget है उसमे किसी Text को आपको Template पर Search करना है.
- जब आपको Search किया गया Text Show हो जाये तो आपको उस wedgt के </div> के बाद निचे दिए गए Code को Copy करने के बाद Paste करना है यदि आपको Coding की जानकारी है तो आप Direct वहाँ पर जा सकते है और यदि आपको कुछ समझ ना आये तो आप हमें Comment पर अपनी Problem जरूर बताये.
About
अपने बारे में यहाँ पर लिखें
आपको ऊपर दिए Code पर “अपने बारे में यहाँ लिखे” की जगह पर कुछ लिखना है जो आप Author Box में लिखना चाहते है और इसके बाद आप इस Template को Save कर दें आप जहाँ पर भी ऊपर दिया गया Code Add करेंगे आपको Author Box वहाँ पर Show हो जायेगा.
उम्मीद है की Blogger blog की सभी Post में एक साथ About Author Box Add कैसे करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी लेकिन यदि फिर भी आपको इसमें कोई Problum होती है तो आप हमें जरूर बताये और आपकी पूरी मदद की जाएगी आप अपना Question या View Comment के रख सकते है.
Blogger Post Me About Author Box Kaise Add kare is post Very nice and good helpful information, thanks for sharing.