आप सहायकों कोरोना धन्यवाद / Thank You Coronavirus Helpers : कोरोना वायरस की इस लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल में सहायता करने वाले और स्वछता में अपना योगदान देने वाले, खाने की सर्विस उपलब्ध करवाने, वाले और वह सभी लोग जो जरूरी सामान की पैकिंग, शिपिंग, और डेलिवरी का काम कर रहे को हमारी और देश की जनता की ओर से प्रणाम।
गूगल डूडल पर डॉक्टर, नर्स, और उन सभी लोगो को जो मेडिकल, सफाई, डेलिवरी, पैकिंग, शिपिंग, और ट्रांसपोर्ट का काम करते है गूगल ने डूडल लगाकर सम्मानित किया गया है, जो दिन रात मेहनत कर लोगो की मदद करने में अपना योगदान दे रहे है। हम सभी इन लोगो का यह अहसान कभी नहीं भूल सकते।
आप सहायकों कोरोना धन्यवाद / कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में गूगल ने लगाया डूडल
कोरोना वायरस अपने पैर पूरी दुनिया में फैला चूका है और परिणाम और भी खतरनाक हो सकते थे जो अगर डॉक्टर, नर्स, मेडिकल सहायता करने वाले या साफ सफाई , शिपिंग, पैकिंग, डेलिवरी, ट्रांसपोर्ट और इसी तरह के और भी जरूरी काम करने वाले लोग नहीं होते,
इन सभी लोगो की वजह से आज हम सभी सुरक्षित है, इस मुश्किल की घडी में सभी लोग अपने घरों में है, लेकिन कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लोगो की सहायता करने वाले ये लोग अपने काम को पूरा करने में लगे है।
दिन रात अपना काम कर रहे है ये सभी लोग हमारी तरह अपने घरों में भी रह सकते थे, लेकिन नहीं इनकी वजह से ही हम आज जिन्दा है, इस संकट की घडी में भी यह अपना काम कर रहे है लेकिन जो जनता का काम होना चाहिए था वह जनता नहीं कर रही है, क्योंकि बहुत से लोग अपने घरों में है लेकिन बहुत से लोग अपने घरों में नहीं रह रहे, और वह ऐंसी हरकते कर रहे है जो सभी की दिक्कते बड़ा रही है।
हमें इन सभी लोगो का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि जान का खतरा इन्हें भी है लेकिन फिर भी ये सभी अपनी जान की फिकर किये बिना ही अपने काम को कर रहे है, इसलिए हम सभी की तरफ से इन्हें एक सलाम तो बनता है। (आप सहायकों कोरोना धन्यवाद)
दोस्तों यदि आप डॉक्टर, नर्स, मेडिकल, या सफाई में सहायता, लोगो को खाना उपलब्ध करवाने वाले और इसी तरह से ट्रांसपोर्ट, पैकिंग, शिपिंग, डेलिवरी की सहायता से लोगो तक जरूरी सामान पहुँचाने वाले लोगो की मदद करना चाहते है तो इसके लिए हमें केवल अपने घरों में रहना है
जब हम अपने घरों से नहीं निकलेंगे तो कोरोना वायरस के फैलने की चेन ख़त्म हो जाएगी, और जब कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं होगा और इससे ये सभी लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
आप भी अपने घर पर ही रहकर अपने आसपास के उन सभी लोगो की मदद कर सकते है जिनके लिए यह परिस्थिति, बहुत ही कठिन है, जिनके लिए एक एक दिन खाने के लिए गुजरना मुश्किल है।
Bohot achi jankari share ki apne
Wow Great Post Thanks For Sharing