SEO Friendly Post Kaise Likhe : Blog Website के लिए

SEO Friendly Post Kaise Likhe : यदि आप Blog की  Post को  SEO ( Search Engine Optimization ) Friendly कैसे बनाये या Seo को ध्यान में रखकर post कैसे लिखें ये सब जानना चाहते है तो ये पोस्ट इसमें आपकी मदद कर सकती है. किसी भी Blog या Website के लिए SEO ( Search Engine Optimization ) बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आप SEO को ध्यान में रखकर Post लिखते है तो आप अपनी Post Search Engine में सही जगह पर Rank करवा सकते है.

seo-friendly-post kaise-likhe

एक Blogger के लिए Seo, Post पर traffic लाने में बहुत मदद करता है. इसके आलावा आपका SEO Frindly Post लिखना बहुत जरूरी है यदि आप अच्छी Earning करना चाहते है तो. यदि आप एक New Blogger हो तो आपको अपनी Post लिखते समय Seo का ध्यान रखना होगा क्योंकि SEO किसी Website या Blog पर Traffic ला सकता है और यह Blog के लिए बहुत जरूरी है.

SEO से क्या फायदे है

यदि Blog की Post SEO को ध्यान में रखकर लिखें तो इससे आप अपनी Post को Search Result के Top में ला सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी Post को SEO Friendly कैसे बनाये और इसके लिए क्या करना है और यदि आप बताये गए सभी Step को Follow करते हैं तो इससे आपकी पोस्ट Seo Optimization हो जाएगी और इससे आपकी Website Ranking Top में आने में सहायता मिलेगी और यदि आप अपनी एक Free Blog या Website बनाना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

Blog के लिए SEO Friendly Post कैसे लिखे

Seo Friendly Post को अच्छे तरीके से लिखने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की पोस्ट में उपयोग होने वाली Image, Title, Post Content, Post Link के साथ साथ और भी बहुत सी जानकारी आपकी पोस्ट में होनी चाहिए और इनके किस तरह से seo Friendly बनाया जाये इसके लिए आपको आगे पूरी जानकारी मिलने वाली है –

Keyword

किसी भी पोस्ट के लिए keyword बहुत जरूरी है और इसके बिना कोई भी Post SEO Friendly नहीं हो सकती क्योंकि Keyword के आधार पर ही आपकी SEO की Process Start होती है इसके बिना आप यदि पोस्ट लिखते है तो आपको उसका कुछ फायदा नहीं होने वाला है.

Post के लिए Keyword Select करने के लिए आपको बहुत से Tool मिलते है जिनमे से बहुत से Free Tool भी शामिल है, यदि आप अपनी Post के लिए Keyword Select करना चाहते है तो आप Google Keyword Planner या Keywords Everywhere Tool की सहायता ले सकते है.

Keyword का उपयोग आपको अपनी पोस्ट में बहुत सी जगह पर करना होगा लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की आपको Keyword का उपयोग बहुत अधिक करने से बचना है. आपको अपनी Post में Keyword को 1% से लेकर 2.5% तक ही रखना है.

Title

जब आप किसी Post को लिख रहे हैं तो आपको सबसे पहले उस Post के लिए एक Attractive Title लिखना है, Title को Attractive बनाना ही seo नहीं है इसमें आपको पोस्ट का keyword भी Add करना है, मतलब आपको टाइटल में अपना keyword Add कर एक ऐंसा attractive टाइटल बनाना है, जिसे पढ़कर Visitor आपके Blog में Visit करे और Search Engine Index, इसलिए आप अपनी Post के लिए एक अच्छी सी Heading बनाइये.

Title को seo Friendly बनाने के लिए आपको टाइटल की length का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि पोस्ट के लिए छोटा टाइटल या बहुत अधिक लम्बा टाइटल लिखना भी अच्छा नहीं है इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप टाइटल 51 से 71 Characters के बिच रखे. 

Post Content

इसके बाद आप अपनी Post लिखना Start करते हैं तो इस Post में आप जो लिखना चाहे लिख सकते हैं और एक बेहतर तरीके से लिखना जरूरी है जिससे इसे पढने वाले को यह समझ आ सके कि आप क्या समझाना चाहते हैं अपनी Post के First Paragraph में 150 शब्दों के अन्दर आपको अपने Keyword को Fill करना है जो आपने अपने Title में दिया है, Keyword को आप अपने Post के Last Paragraph में भी Add करना है.

Post को SEO Friendly बनाने के लिए आपको अपनी Post के लिए कम से कम कितने Word का उपयोग कर रहे है इस बात का ध्यान भी रखना होगा क्योंकि आपको Post जितनी लम्बी होगी आपको seo उतना अधिक मजबूत होगा. इसके आलावा आपको इस बात का ध्यान भी रखना है की आप Post कितनी भी लम्बी लिखे लेकिन उसमे आपको जानकारी पूरी देनी है. आप अधूरी जानकारी के साथ Post Publish ना करे.

आप पोस्ट में कीवर्ड का उपयोग तो करेंगे लेकिन इसके आलावा आपको कीवर्ड से Related Keyword को भी अपनी पोस्ट में Add करना होगा जिससे आपको seo में मदद मिलेगी.

Heading

एक पोस्ट में Heading का उपयोग करना भी बहुत जरूरी है आपकी पोस्ट का टाइटल H1 Heading Tag में होता है इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप Post में other H1 का उपयोग न करे आप sub heading का उपयोग कर सकते है जैसे H2, H3, H4.

पोस्ट में एक Heading का उपयोग करने पर आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आप उस हैडिंग में अन्दर कितने वर्ड लिख रहे है इसका मतलब है की आप जिस भी Topic के लिए हैडिंग का उपयोग कर रहे है उसमे आप जो जानकारी देंगे आपको उसे Short नहीं रखना है और यदि जानकारी 300 Word से कम है तो उसके लिए आप Heading का उपयोग ना ही करे तो बेहतर होगा.

जब आप subheading का उपयोग करे तो आपको उसमे भी कीवर्ड को ऐड करना होगा और पोस्ट में बहुत अधिक हैडिंग टैग का उपयोग भी ना करे.

Description

आप अपनी Post लिखने के बाद Description में भी अपने Post के बारें में 100 से 200 Word तक कुछ लिख सकते है लेकिन आपको अपनी पोस्ट से रिलेटेड ही इस Description को लिखना है. आप पोस्ट से ही टेक्स्ट को कॉपी कर यहाँ पेस्ट ना करे. 

यदि आप इसे खाली छोड़ दें तो आपकी यह Post Search Engine में Rank होने की सम्भावना कम है क्योंकि कोई भी वेबसाइट या पोस्ट सर्च इंजन में डिस्क्रिप्शन के साथ शो होती है और यदि आपकी पोस्ट का डिस्क्रिप्शन नहीं है तो सर्च इंजन पोस्ट से किसी भी टेक्स्ट को लेकर डिस्क्रिप्शन के तौर पर Show करवा देता है और इससे आपको उतना फायदा नहीं होगा जो पोस्ट से Related Description Add करने पर मिलेगा.

Description में भी आपको Post का Keyword Add करना होगा इसके आलावा Description पर बहुत अधिक Text लिखने से बचे.

Permalink भी SEO के लिए बहुत जरूरी है. यह Post का Address होता है. यहाँ पर आप अपनी Post के Title से कुछ Word Add कर सकते है. साथ में ही आपको इसमें Keyword भी Add करना है. 

यदि आप किसी भी Blog की Post को Open करें तो आप देखेंगे की Blog Address के साथ कुछ Word Show होते है जो पोस्ट के Title से Related होते है और यहाँ पर भी टेक्स्ट की length का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि वह link तब तक seo Friendly नहीं होगी जब तक आप इसमें पोस्ट का Keyword Add नहीं करते है.

Image Alt Text

Search engine Image को read करने के लिए alt text का उपयोग करता है इसका मतलब यह है की सर्च इंजन टेक्स्ट को read तो कर सकता है लेकिन इमेज किस बारे में यह उसे तब तक नहीं पता चल सकता जब तक इमेज का alt text Add नहीं किया गया हो.

Seo Friendly Post लिखने के लिए आपको Image का उपयोग भी करना होगा और Image में Alt Text का उपयोग करना होगा. Alt Text में आपको पोस्ट के कीवर्ड को भी ऐड करना है.

Image Rename

यदि आप अपने Blog में Image का उपयोग करते है तो आपको Image को Upload करने से पहले अपनी Image का Name अपनी Post के हिसाब से लिखना है. इसमें आपको अपना Keyword भी Add करना है. Seo Friendly Post बनाने के लिए आपको इस प्रोसेस को करना भी बहुत जरूरी है.

जब भी हम किसी इमेज को डाउनलोड या pic शूट करते है तो उसमे एक डिफ़ॉल्ट नाम होता है जैसे Img.jpg तो इसकी जगह आपको इमेज का नाम कीवर्ड के साथ देना होगा जो आपकी पोस्ट से Related हो.

Image Optimization

आप अपने Blog में Image का Size ज्यादा से ज्यादा 100 KB से कम ही रखें. SEO के लिए आपकी पोस्ट में उपयोग होने वाली Image का Optimization होना जरूरी है यह करने पर आपके Blog की Loading Speed भी बढेगी.

आप Image Optimization के लिए किसी Image Compress का उपयोग कर सकते है जो Image के Size को कम कर दे लेकिन Image की Quality पर कोई Change ना हो.

Post में अपनी ही other पोस्ट की link को ऐड करना भी seo friendly post लिखने के लिए हेल्पफुल है. इससे पोस्ट की Quality पहले के मुताबिक अधिक हो जाती है जो सर्च इंजन में Better Ranking के साथ साथ विसिटर के लिए भी उपयोगी हो सकती है.

Internal Link का उपयोग करते समय आप इस बात को ध्यान में जरूर रखे की आप यूजर को जिस जानकारी को समझा रहे है यदि आपने उस टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट लिखी है तो आप उसकी link ऐड करे जिससे आपकी पोस्ट की Quality बढ़ जायेगी.

उम्मीद है की SEO Friendly Post Kaise Likhe की जानकारी आपको मिल गई होगी, यदि आपका Post से Related कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. 

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

3 thoughts on “SEO Friendly Post Kaise Likhe : Blog Website के लिए”

Leave a Comment