Google Map पर Missing Place Add कैसे करे : इस Post में आपको यह बताया जायेगा की की किस तरह से आप Google Map पर किसी Missing Place Address या किसी भी Shop/Business का address location Add कर सकते है. Google Map का उपयोग तो बहुत से लोग करते है और पूरी दुनिया में इसकी सहायता से कही भी जा सकते है.
Google Map पर किसी भी जगह का Map देखा जा सकता है और इससे साथ-साथ आपको Google Map पर किसी Shop, Hotel, Restaurant, Office, Company, Mall, Park और भी बहुत सी जगह भी Show हो जाती है और इसी तरह आप भी अपनी या अपने शहर या किसी Shop, Hotel और भी बहुत सी जगह को Google Map पर Add कर सकते है और आप जिस भी Address को Google Map पर Add करेंगे वह दुसरे लोगो को भी Show होगा और इससे बहुत से लोगो को Help भी हो जाएगी.
आप Google Map को Open करें तो आपको वहाँ पर बहुत से Place, Shop या किसी Office और भी बहुत जानकारी मिलती है किसी Place को Add करने से पहले हम थोडा सा Google Map के बारे में जान लेते है
Google Map क्या है
Google Map का क्या फायदा है
- यदि आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे है जहाँ आप कभी नहीं गए है तो आप उस जगह को Google Map पर देख कर अच्छी तरह से समझ सकते है.
- Google Map पर आप अपनी Location देख सकते है की आप अभी किस जगह पर है.
- Google Map पर आपको Road, Train, Airport, Bus Stand, Hotel, Restaurant की जानकारी मिल जाती है.
- यदि आपके पास अपनी गाड़ी है तो Google Map आपको आपकी Location से आप जिस जगह पर जा रहे है वहाँ तक का Shortcut रास्ता दिखा सकता है.
- आप किन्ही 2 जगहों के बिच की दुरी को Google Map पर देख सकते है.
- यदि आपका कोई Business है जैसे Shop, Hotel या इसी तरह का कोई Business है तो आपका Business जिस जगह पर है उस जगह पर रहने वाले लोगों को तो आपके Business के बारे में पता होगा यदि आप अपने Business को Google Map पर Add करते है तो इससे आपके Business के बारे में वह सब लोग जान सकेंगे जिन्हें आपकी Location का पता नही हो और वह कहीं भी रहते हो
Google Map पर Missing Place Add करने से पहले ध्यान रखने वाली बाते –
- आप जिस भी Place/ Business या किसी भी जानकारी को गूगल मैप पर सबमिट करने जा रहे है वह पहले से ऐड नहीं होनी चाहिए.
- आप यदि गूगल मैप पर जो कुछ भी ऐड करेंगे आपको केवल सही जानकारी के आधार पर ही ऐड करना है क्योंकि यदि आप गलत जानकारी देते है तो इस जानकारी किसी ना किसी यूजर को problem हो सकती है.
- आप जो भी जानकारी ऐड करे तो आपको पूरी जानकारी ऐड करनी होगी तभी इसका फायदा किसी यूजर को हो सकता है.
Google Map पर Missing Place Add कैसे करे
Computer से Google Map पर Missing Place कैसे Add करे
- अब आपको यहाँ पर कुछ Option Show होंगे जिसमे आपको Add Missing Place Show होगा. अब आपको एक Form Open होगा यहाँ पर आपको अपने Place या Business से Related कुछ जानकारी Fill करनी है.
- सबसे पहले आप यहाँ पर Name Fill करना है यदि आप किसी Place को Add कर रहे है तो आपको यहाँ पर Place का Name Fill करना है और यदि आप किसी Business को Add कर रहे है तो आप Business का Name Fill करें.
- इसके बाद आपको अपने Place या Business Address Fill करना है.
- इसके बाद आपको Category Add करनी है आप जब Category पर Click करेंगे तो आपको यहाँ पर कुछ Category Show होंगी यदि आपकी Category यहाँ पर Show ना हो तो आप Type करके भी Category को Search कर सकते है और Add कर सकते है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर Mobile Number Fill करना है.
- यदि आपके पास Website है तो आप Website भी Add कर सकते है.
- आप यदि किसी Shop, School, Hotel, Office को Add कर रहे है तो आप इसके लिए यहाँ पर Opening और Closing Time भी Add कर सकते है इसके लिए आप Add Hours पर Click करे और आपको यहाँ पर Day और Time Fill करना है.
- यह सब Fill करने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है.
इसके बाद आपकी जानकारी Google Map पर Add होने में कुछ Time लगेगा और यह Time 1 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक का भी हो सकता है.
Mobile Phone से Google Map पर Missing Place कैसे Add करे
-
इसके बाद आपको Menu पर Click करना है
-
अब आपको यहाँ पर Scroll करना है और आपको Add A Missing Place का Option Show होगा आपको इस पर Click करना है.
- इसके बाद यहाँ पर आपको कुछ Details Fill करनी है सबसे पहले आपको यहाँ पर अपने Place/Business जो भी Add कर रहे है उसका Name Fill करना है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर Address Fill करना है आप Address Type भी कर सकते है या आप Map पर भी Location को Add कर सकते है.
- इसके बाद आपको Category Add करनी है आप अपनी Category को Type कर सकते है.
- यहाँ से आप अपने यदि आप Business या किसी Office को Add कर रहे है तो आप उसका Opening /Closing Time Add कर सकते है.
- यहाँ पर आप Mobile Number Fill करे.
- यदि आपके पास Website है तो आप Website Add कर सकते है.
- यहाँ पर आपको Photo Add करने का Option भी मिलेगा आप यहाँ पर Click करने के बाद अपने Place/Business या आप जिस भी Category से Related जानकारी Google Map पर Add कर रहे उससे सम्बंधित Image को Add कर सकते है.
-
यह सब जानकारी Fill करने के बाद आप इस बटन को प्रेस कर दें.