Blogger में Contact Form Page कैसे बनाये – Contact Form एक Blogger, Website Owner के लिए बहुत ही काम का है, क्योंकि इसका उपयोग कर कोई भी आपसे संपर्क कर सकता है। New Blogger है अपने ब्लॉग पर सभी जरूरी पेज तो ऐड कर लेता है लेकिन contact फॉर्म को न ऐड कर वह क्या गलती कर रहा है और कैसे ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म ऐड करे की जानकारी हम आपको यहाँ पर देंगे।
Blog पर Contact form का होना जरूरी है Blog में Contact Page की सहायता से आपकी website blog में visit करने वाला Visitor contact कर सकते है, यदि आपका विसिटर न हो तो हो सकता है कोई आपके साथ काम करना चाहता हो या आपके साथ आपके ब्लॉग के हित के लिए जानकारी शेयर करना चाहता हो।
इसके अलावा यदि आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense के Ads लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Adsense में Aprove करना जरूरी है और वह तभी Aprove होगा जब आपके ब्लॉग में कुछ पोस्ट होने के साथ साथ About us, Contact, Sitemap Page हो इसलिए यह पेज बनाना भी जरूरी है।
Blogger में Contact Form Page कैसे बनाये
दोस्तों यदि आप Contact Form Page बनाना चाहते है आपको ये Step Follow करने होगे तभी आप Contact Form Page को सही से बना सकते है और यह स्टेप आसान भी है।
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर Web browser Open कीजिए, अब आपको गूगल ड्राइव की वेबसाइट को ओपन करना है
Google Drive का उपयोग करने के लिए आपको login होने की जरूरत होगी, लेकिन यदि आपका gmail अकाउंट login है तो आपको login करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल ड्राइव को gmail Account से ही login किया जा सकता है, इसलिए यदि आप login नहीं है तो अपना gmail अकाउंट का login details फिल कर आप login कर सकते है।
Step :1
1. Google Drive पर login हो जाने के बाद गूगल ड्राइव Open हो जायेगा और यहां पर आपको My Drive पर Click करना है।
2. इसके बाद यहाँ पर एक list open होगी और इसमें आपको More पर Click करना है।
3. इसके बाद आप Google forms पर क्लिक कीजिए।
Step : 2
1. इसके बाद एक New Tab Open होगी और यहां पर हम Contact Form बनाएंगे तो यहाँ पर आपको सबसे पहले हमें अपने page का Name Fill करना है Ex.- Contact
2. इसके बाद हम अपने Contact form में सबसे पहले Name fill करेंगे।
3. इसके बाद Multiple Choice पर क्लिक करेंगे और यहाँ पर हम Short Answer Select करेंगे।
4. अब हमें Required Button पर क्लिक करके ऑन करना है।
( Required Button को ऑन तभी करे जब आप चाहते है की यूजर उस जानकारी को जरूर भरे, क्योंकि यदि कोई Visitor Contact करता है और वह Question को नहीं Fill करता है तो इससे वह Massage Send ना कर पाए इसलिए Required On करना होता है और जब यहाँ पर Details Fill होगी तभी मैसेज भेज पाएगा )
5. अभी तक की जानकारी में हमने एकक question ऐड किया और उस question से रिलेटेड जो भी जरूरी था वह समझा लेकिन यदि आप और question ऐड करना चाहते है तो आपको इसके बाद प्लस Botton पर Click करना होगा।
Step : 4
1. यहाँ पर आपको दूसरा Question Fill करना है जिसमें आप E-Mail Type करेंगे।
2. इसके लिए भी Multiple choice पर क्लिक करने के बाद हम Short Answer Select करेंगे।
3. यहाँ पर भी Required On करेंगे।
4. अब प्लस Botton पर क्लिक करना है।
Step :5
1. इसके बाद हमें अपने Question के लिए Website टाइप करना है
2. इसके लिए और Short Answer सेलेक्ट करेंगे और इसकी Required off ही रहने दे क्योंकि जरूरी नहीं है कि जो हमें मैसेज करें उसके पास वेबसाइट हो तो इसलिए इसे हम ऑफ रखेंगे
3.अब प्लस Botton Press करेंगे.
Step :6
1. यहां पर हम Question में Massage टाइप करना है
2. Maltiple Choice पर हमें पर क्लिक करना है
3. और इसके लिए Required On करेगे
4. इसके बाद हमारा Contact Form Complete हो गया है और अब हमें इसे केवल अपने Blog या वेबसाइट पर लगाना है इसके लिए हम Send Botton पर क्लिक करेंगे।
Step :7
1. यहां से हम इस Form को अपने को अपने Gmail Account में Send कर सकते हैं लेकिन यहं पर हमें इस फॉर्म का कोड चाहिए इसके लिए हम इस <> पर क्लिक करेंगे।
2. और इस code को हम कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं।
Blogger में Contact Form Page कैसे Add करे
Google Drive से कोड को कॉपी करने के बाद आपको इसे अपने ब्लॉग पेज पर पेस्ट करना होगा और यह कैसे करना है तो चलिए जानते हैं
1- इसके बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ओपन करना है और उसके बाद आपको Left Side दिए गए Pages के आप्शन पर क्लिक करना है।
2- इसके बाद आपको टॉप पर New page का बटन शो होगा आप इस पर क्लिक करे।
3- अब आपको एक blank पेज शो हो जायेगा यहाँ पर सबसे पहले आप पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करे और इसमें आपको HTML view का आप्शन शो होगा।
अब आपको गूगल ड्राइव से कॉपी किया गया कोड blank पेज पर पेस्ट कर देना है
इसके बाद आप इस पेज को पब्लिश कर सकते है, पब्लिश हो जाने के बाद आप इस पेज को ओपन करेंगे तो आपको कांटेक्ट फॉर्म शो हो जायेगा और अब कोई भी इस कांटेक्ट फॉर्म को फिल करता है तो वह जानकारी आप तक पहुँच जाएगी।
कांटेक्ट फॉर्म को फिल करने के बाद जानकारी को आप कैसे देख सकते है यह जानना भी जरूरी है, इसके लिए आपको वापस गूगल ड्राइव पर जाना होगा, यहाँ पर आप आपको गूगल ड्राइव के होम पेज पर आपका क्रिएट किया गया कांटेक्ट पेज का नाम शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आप देख सकते है की आपको टॉप में question और responses शो होंगे आपको Responses पर क्लिक करना है और आप कांटेक्ट फॉर्म में फिल की गयी जानकारी देख सकते है।