Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye

Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise ChalyeWhats App का जूनून लोगो को काफी हद तक है और इसका बहुत अधिक उपयोग भी किया जाता है लेकिन इसका उपयोग User Android Phone पर अधिक करते है लेकिन Whats App पर ही एक आप्शन होता है जिससे यूजर अपने व्हाट्स एप्प को अपने कंप्यूटर पर उपयोग कर सकता है लेकिन इसका उपयोग कैसे करें बहुत कम लोगो को पता होगा

Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye

यदि आप अपना Whatsapp Pc पर चलने के बारे में सोच रहे है तो फिर यह Post पढ़े. किस तरह से आप Whatsapp Pc laptop में चला सकते है यह जानने के लिए आपको इस Post को Follow करने की आवश्यकता है और इसके लिए आपके पास Phone में भी Whats App होना जरूरी है तब ही आप अपने Computer में भी Whats App का उपयोग कर सकते है तो चलिए काम की बात करते है.

सबसे पहले अपने Computer पर Web Browser  open करना है आपके पास जो भी Web Browser है उसे Open कर सकते है.

Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye

1. अब आपको Search Box में Type करना है Whatsapp और Enter Press करें
2. अब आप Whats App की Official Website www.whatsapp.com पर Click करें  है उसे Open करें.

Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye 3. इसके बाद whatsapp की Official Website Open हो जाएगी. यहाँ पर आपको Download पर Click        करना है.Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye 4. Download पर Click करने के बाद New Page Open होगा इसमें whatsapp को Download करने के लिए डाउनलोड बटन दिया होगा इस पर Click करें. अब आपका WhatsApp Download होना Start हो जायेगा. यदि आपकी Internet Speed सही होगी जो यह जल्दी Download हो जायेगा.Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye

5. जब आपका Whats App Download हो जाये तो इसके बाद इसे Open करें. Open करने के बाद आपके सामने QR Code आएगा.

STEP:2
अब आपको अपने फ़ोन से QR कोड को स्कैन करना है इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन का व्हाट्स एप्प ओपन करें.Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye
1. अब आपको राईट साइड 3 डॉट पर क्लिक करना है Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye
2. इसके बाद आपके सामने इस तरह की सेटिंग ओपन होगी इसमें आपको whatsapp web पर क्लिक करना है.Whatsapp For Pc : Whats App Ko PC/Computer/Laptop Me Kaise Chalye
3. व्हाट्स एप्प web पर क्लिक करने के बाद आपके सामने QR कोड स्कैनर ओपन हो जायेगा. इस स्कैनर से आप अपने कंप्यूटर में ओपन हुए Qr कोड को स्कैन करें. स्कैन होते ही आपके फ़ोन का व्हाट्स एप्प आपके कंप्यूटर में भी चलने लगेगा और यहाँ पर आप अपने व्हाट्स एप्प को उसी तरह से यूज कर सकते है जैंसे आप अपने फ़ोन में यूज़ करते है.
यदि ये पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Shear करें या आप Comment करके अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या  Facebook page join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment