Facebook Page Par Like Kaise Badhaye : Facebook एक ऐंसा Social Media Platform है जिसका उपयोग करोड़ों लोग हर-दिन करते है। Facebook No. 1 Social Media भी है जिसके User सबसे ज्यादा है यदि फेसबुक की बात केवल भारत में की जाये तो भारत विश्व का दुसरे नंबर का देश है जहाँ Facebook यूजर की संख्या सबसे ज्यादा है।
Facebook आम तौर पर Friend को जोड़ने का एक जरिया है लेकिन यदि आपकी अपनी एक Website / Blog है या आप कोई Business करते हैं तो अपने Business को या अपनी Website/Blog के Traffic को Facebook Page की सहायता से बढ़ा सकते हैं लेकिन Facebook Page Like के बिना कुछ नहीं है।
यदि आपको यह नहीं पता की Facebook Page कैंसे बनायें तो आप यह YouTube Video देख कर फेसबुक पेज बनाना सिख सकते है-
यदि आप अपने Facebook Page में Like बढाने के Tips खोज रहे है तो आप सही जगह है क्योंकि अपनी किसी भी पोस्ट की जानकारी अधिक लोगो तक पंहुचाने के लिए फेसबुक पेज पर Like होना भी बहुत मायने रखता है।
Facebook Page Likes Increase के लिए बहुत सी कम्पनी पैसे भी लेती है लेकिन जब हम कुछ मेथड को फॉलो कर लाइक बड़ा सकते है तो इसके लिए पैसे देने की क्या जरूरत और इसके लिए आपको पोस्ट पूरी पढनी होगी और इस Post में बताए गए Step को Follow करना होगा इसके बाद आप अपने Page पर बहुत से Like ले सकते हैं।
Facebook Page पर Like क्यों जरूरी है
Facebook Page पर Like इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि आप अपने Page पर कुछ Post करते है तो वह केवल उन लोगो को ही दिखाई देगी जिन्होंने आपके पेज को Like किया हो क्योंकि उनके पास आपकी New Post की Notification पहुँच जाती है।
बाकि लोग इसे तभी देख सकते है जब वे Page को Like करेगे या जब कोई इस Post को Share करेगा इसलिए अपनी Post को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने के लिए Like बहुत जरूरी है।
फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये – Tips & Tricks
दोस्तों यदि आप Facebook Page Like बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और यदि आप कुछ Popular Facebook Page को देखें तो उन पर बहुत से Like होते हैं तो क्या आपको पता है वह Like कैंसे आते है और किस प्रकार से Like मिलते है।
यहां पर हम आपको कुछ Application या कुछ ऐसी Short-Cut Trick नहीं बताएंगे जिससे आप मिनटों में Like पा सकें क्योंकि यह सब फर्जी होते हैं और इनसे कोई Like नहीं मिलते हैं, और यदि आपको लाइक मिलते भी है तो इससे आपके पेज को या आपको कोई फायदा नहीं मिलता है।
Facebook Page Par Like Kaise Badhaye के लिए आपको बताये गए सभी मेथड को फॉलो करना होगा क्योंकि बताया गया हर एक मेथड फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ने के लिए बहुत ही काम का है।
#1- आप अपने Facebook Page के नाम से एक Facebook ID बना सकते है और उस ID पर आप Friends Request Send करे इसके बाद जब आपके बहुत से फ्रेंड्स हो जाएँ तो आप इस Account को Page में Change कर सकते है आप एक Facebook ID में 4000 फ्रेंड ऐड कर सकते हैं।
यदि इस ID को पेज में Change कर दें तो आप के 4000 Friend आपके 4000 Like में Change हो जाएंगे और इसी तरह से आप इस Page को अपने दुसरे पेज के साथ जोड़ सकते हैं जिससे वह 4000 like Page के साथ जुड़ जायेंगे और इस तरह से आपके Like बढ़ जाएंगे लेकिन इसके लिए भी कुछ condition होती है जैंसे आपकी Account का नाम होगा वही जो आपके Page का नाम होगा और यदि आप इस पेज का नाम Change करना चाहते है तो आपको इससे मिलता जुलता नाम ऐड करना होगा तभी आप इस पेज का नाम Change कर सकते है।
#2- अपने Page के लिए एक सही नाम Search करें क्योंकि Like तभी मिलेंगे जब या तो Page की Demand होगी या तो आप अच्छी जानकरी लोगो के साथ शेयर कर रहे हों, इसलिए आपको सबसे पहले पेज का नाम एक Attractive Word में रखना होगा।
#3- यदि आप अपने Facebook Page पर Like बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Page की Setting करनी है इसमें आपको अपने Page में Profile Image Set करनी होगी इसके बाद आप Page के लिए Banner Set करे आपको इस Page की Link का भी ध्यान रखना है आप जो User name रखेंगे वही आपकी Link में Add होगा।
#4- आपको अपने Facebook Page पर अपने Friends को Invite करना होगा क्योंकि आप यदि अपने फ्रेंड्स को Invite करते है तो आपके फ्रेंड्स भी अपने फ्रेंड्स को Invite करेंगे और इससे आप बहुत सी Like पा सकते है।
#5- आपको अपने Page पर Daily Update करना होगा चाहे आप कोई Post डाले या कोई Photo लेकिन आपको Daily इस Page पर कुछ ना कुछ Upload करते रहना है, पेज को डेली अपडेट करने से लोग आपके पेज को अधिक शेयर Like करेंगे।
#6- फेसबुक पेज पर Like बढाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की जब भी आप अपने पेज पर कुछ जानकारी शेयर करते है तो उसे आप दुसरे पेज या ग्रुप में शेयर कर सकते है इससे यह होगा की आपकी जानकारी के साथ आपके पेज का नाम भी शेयर होगा और इससे भी आपको लाइक मिलेंगे।
#7- Facebook पर पेज को लोगो तक पहुचाने के लिए पेज को प्रोमोट करने का सिस्टम भी फेसबुक पर उपलब्ध है जिसमे आप रूपये देकर अपने पेज को प्रोमोट करवा सकते है। यहाँ पर जरूरी नहीं की आपको ज्यादा रूपये देने होगे तभी आप अपने पेज को प्रोमोट कर सकते है आप यहाँ पर 100 रूपये से कम में भी अपने पेज को प्रोमोट करवा सकते है।
फेसबुक आपको एड बनाने की सुविधा देता है, जिसमे आप कुछ रूपये देकर अपने फेसबुक पेज का एड बना सकते है, अपने एड की पेमेंट करने के बाद जब आप अपने एड को पब्लिश कर लेते है तो फेसबुक आपकी पेमेंट की हिसाब से आपके एड को लोगो को दिखता है, और जब आपका एड लोगो को दिखाई देगा तो इससे आपके पेज पर लाइक जरूर आयेंगे।
#8- यदि आप खुद का ब्लॉग/वेबसाइट मैनेज करते है तो आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर फेसबुक पेज की लिंक ऐड कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आने वाला विसिटर आपके फेसबुक पेज पर आ सके और वहां से आपके पेज को like मिल सके।
उम्मीद है दोस्तों आपको facebook page par like kaise badhaye आर्टिकल पसंद आया होगा आप इन सभी Tips को Follow करते है तो आपको बहुत जल्दी Facebook Page Like मिल जायेंगे और इसके लिए ध्यान रहे सबसे बड़ी बात यह है की आपको Daily Facebook Page पर Active रहे।