नमस्कार दोस्तों यह Post आपको Text to Speech Hindi में कैसे Convert करे की जानकारी देने वाली है इसके साथ साथ हम आपको इससे क्या फायदे है की जानकारी भी देने वाले है. कोई भी User हो वह जब कुछ लिखता है इसके साथ वह लिखे गए Text को Voice में Convert करना चाहता है तो यह जानकारी बहुत काम आने वाली है.
YouTube पर बहुत सी विडियो देखने को मिलती है जिनमे किसी मेल या Female की voice होती है, और यह voice आपको एक ही चैनल पर नहीं बल्कि बहुत से चैनल पर सुनने को मिली होगी, और तब आपने यह जरूर सोचा होगा की कैसे इस तरह Voice को बनाया जाता होगा या क्यों यह सभी voice एक जैसी होगी है.
दोस्तों आपको बता दे की आप बहुत सी विडियो में कुछ इस तरह की Voice आपने जरूर सुनी होगी जो एक वास्तविक आवाज नहीं होती है, बल्कि यह एक रोबोटिक voice होती है, और इसी प्रकार की सभी आवाज को text की सहायता लेकर ही voice में बदला जाता है.
Video के लिए User Image या Screen Record भी उपयोग कर सकता है लेकिन जब Voice की बात आती है तो Voice Record करने के लिए यूजर के पास केवल दो option होते है, जिनमे से या तो यूजर अपनी voice रिकॉर्ड कर विडियो में ऐड करे या फिर यूजर रोबोटिक Voice को उपयोग में ला सकता है.
रोबोटिक Voice बनाने के लिए यूजर को सबसे पहले text लिखना होता है और फिर इस Text को Speech में बदलकर इसका उपयोग कर सकता है और इससे आपको Video के लिए Voice देने या किसी भी प्रकार की Speech को बनाने में कोई भी Problem नहीं होगी बल्कि आपका बहुत सा समय बच जाता है.
Hindi Text To Speech Voices में बदलने के फायदे
आपको जो जानकारी दी जाने वाली है इसमें आप हिंदी का उपयोग तो कर सकते है साथ ही यदि आप English का उपयोग करना चाहते है तो वह भी कर सकते है इसके लिए आपको Text की जरूरत पड़ेगी.
- Hindi Text To Speech Voices में बदलने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप बहुत कम समय में Text को Voice Audio में बदल सकते है.
- यदि आप YouTube के लिए Video बना रहे है और आप चाहते है की आप अपनी आवाज दिए बिना Video बनाये तो आपके लिए यह Best Option है.
- आप Text को Paste या Type कर Voice Audio में बदल सकते है.
- आप यहाँ पर 7 Language हिंदी, English, English US, तमिल, French, Jarman, Japaneses को उपयोग में ला सकते है.
- आप यहाँ एक समय में 1000 Characters को Add कर सकते है.
- आप जिस भी Text को Voice में Change करेंगे वह Female के Voice में होगा.
Text to Speech Hindi में कैसे Convert करे
STEP: 1
- इसके बाद आपको Menu में दिए गए Convert Option पर Click करना होगा.
- इसके बाद आपको Text To Speech पर Click करना है.
STEP :2
- अब आपको कुछ इस तरह से Page Show होगा आपको यहाँ पर अपना Text Type या Paste करना है इसमें आप एक समय में केवल 1000 Characters तक ही लिख सकते है आप यहाँ पर Hindi Text Paste करते है तो आपको Audio Hindi में ही मिलेगा.
- अब आपको Language Select करनी है आप जिस Language में Speech Voices बनाना चाहते है आप वह Select करे.
- इसके बाद आपको यहाँ पर Voice की Speed Select करनी है आपको यहाँ पर Normal और Low Speed मिलती है आप अपने हिसाब से जिस भी Speed से Voice चाहते है वह Select करे.
- इसके बाद आपको Convert पर Click करना है.
STEP :3
- Convert पर Click करने के बाद आप थोडा सा Wait करे और आपको Image में दिखाया गया Download Button Show होगा जो एक Popup Box में Open होगा आपको इस पर Click करना है और आपका लिखा गया Hindi Text To Speech Voices में Download हो जाएगी.
Speech Voices MP3 Format में Download होगा जिसे आप किसी MP3 Player से Play कर सुन सकते है और इसे Edit कर अपनी Video के साथ भी उपयोग कर सकते है.
Music mai kaise select ho
आप क्या पूछना चाहते है यह समझ में नहीं आया