Blog ka Android App Kaise Banaye : इस Post में हम यह बताएँगे की आप अपने Blog Website के लिए Android App कैसे बनाए, यहाँ पर हम आपको जो मैथड बताने वाले है यह Free होगा बस आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको इस Post सही से Follow करना होगा।
Android Mobile का उपयोग आजकल प्रत्येक व्यक्ति करता है और इसका कारण है Android App क्योंकि Android App पर User को बहुत सुविधा मिल जाती है और बिना Android App के कोई कोई भी Mobile चाहे वह कितना भी महंगा हो बेकार ही होता है।
जिस तरह से कोई User किसी Website पर जाकर Visit करना पसंद करता है उसी तरह से बहुत से User Android App का उपयोग करना पसंद करते है और आप अपना एक Android App बनाकर अपने और Visitor को Increase कर सकते है। इसके साथ साथ आपके Blog का Traffic तेजी से बढेगा।
Blog का App बनाने से क्या फायदा है ?
दोस्तों वैसे तो एक अच्छे खासे एप को बनाने के लिए कोई आपसे पैसे ले सकता है, लेकिन जब एक अच्छा काम फ्री में हो सकता है तो फिर इसमें पैसे का क्या काम। Free App बिलकुल वेंसे ही काम करेगा जैंसा की एक Coding से बनाया गया App।
अपने अक्सर देखा होगा की जब भी कोई सर्विस हमें फ्री मिलती है तो इसमें सर्विस देने वाली कम्पनी अपना नाम भी शो करवाती है, जिससे वह सर्विस प्रोफेशनल नहीं लगती लेकिन यहाँ पर आप चाहे तो App Create करने वाली कम्पनी की डिटेल्स को हटा सकते है वह भी बिना किसी समस्या के।
यदि आप Blog Website का App Create करते है तो आपके वे Visitor भी आपसे जुड़े रहेंगे जो Android App का उपयोग करना पसंद करते है, साथ ही इससे Earning करना भी आपके लिए संभव है।
यदि आपके पास एक Blog Website है तो आपको यह तो पता होगा की Website Blog पर Ads लगाकर रूपये कमाए जा सकते है उसी तरह से Android App में भी आप Ads लगाकर रूपये कमा सकते है और वह भी google की Admob की सहायता से एड लगाकर।
दोस्तों आप अपने ब्लॉग पर गूगल Adsense या दुसरे AD नेटवर्क का उपयोग कर एअर्निंग तो जरूर कर रहे होंगे, और यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का एंड्राइड एप बनाते है तो उस एप पर भी ब्लॉग के एड दिखाई देंगे।
Android App बनाने का सबसे बड़ा फायदा है की आप यदि Blog Website का App बना लेते है तो आपको या आपके Visitor Web Browser को Open करने की जगह सीधे App को Open कर आपकी वेबसाइट को बड़ी आसानी से विजिट कर सकते है।
Blog ka Free Android App Kaise Banaye
सबसे पहले आपको अपने Computer या Mobile पर thunkable वेबसाइट को Open करना है। इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करे
Step 1 :
- यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने Gmail Account से Log-In करना है इसके लिए आपको Sign In With Google पर Click करना होगा और इसके बाद आप अपना Account Username और Password डालकर Log-In कर सकते है।
STEP 2 :
- यहाँ पर आपको Create New App पर क्लिक करना होगा ।
STEP 3 :
- यहाँ पर सबसे पहले आप अपने App को जो भी Name देना चाहते है उसे यहाँ पर Fill करें।
- इसके बाद आपको Ok Button पर Click करना है।
STEP 4 :
- Palette – यहाँ से आप किसी भी Wedget को ले सकते है जैंसे आपको यहाँ Box, Button और भी बहुत से Option मिलते है.
- Screen – यह App Screen है आपको इस पर ही काम करना है।
- Components – आप Screen पर जो भी Palette से Wedget Add करेंगे उसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी।
- Properties – आप जिस भी Wedget को Add करेंगे उसकी Setting यहाँ से कर सकते है।
Top Setting – यहाँ पर आपको कुछ जरूरी Option जैंसे App File को Save करना या App को Test करना या App को Download, Delete करना मिलते है।
अब आप यह समझ गए होंगे की कौन सा Section क्या काम आने वाला है अब हम App बनाना Start करते है।
STEP 5 :
- यहाँ पर आपको सबसे पहले Left Side Palette में दिए गए User Interface पर Click करना है। इसके बाद एक list Open होगी आपको इस list में Web Viewer Show होगा।
- आपको Web Viewer पर click करना है और इस Click को बिना छोड़े Mobile Screen पर ले जाना है और इसे आप Screen में कहीं भी छोड़ सकते है लेकिन तभी छोड़े जब आपको Screen पर Blue line Show होगी आप यह Image में देख सकते है।
STEP 6 :
- अब आप देख सकते है की Components पर Web Viewer Show हो रहा है आपको इस पर Click करना है।
- अब आपको Properties में Home URL Show होगा आपको यहाँ पर अपने Blog के Home Page या आप यदि यहाँ पर YouTube Channel या अपने Facebook Page का URL Fill करना चाहे तो भी कर सकते है। जब भी आप इस App को Open करने पर आपको Direct वही Show हो जायेंगे जिसकी URL को आप Add करेंगे। हम यहाँ पर Blog ka Android App Kaise Banaye की जानकारी दे रहे है इसलिए अभी आप अपने ब्लॉग का यूआरएल ही फिल करे।
- इसके बाद आपको Zoom Display को Unmark करना है। अब आपकी Web View की Setting Complete हो गयी है।
STEP 7 :
- अब आपको Component पर Screen पर Click करना है।
- इसके बाद आपको Sizing पर Click करना है और आपको Responsive Select करना है।
- आप Mobile Screen में देख सकते है आपको Black Box Show हो रही होगी जिस पर Screen लिखा Show हो रहा होगा आपको इस Screen को Hide करना होगा इससे आपका Blog Mobile की Screen पर पूरा Show होगा। इसके लिए आपको Title Visible को Unmark करना है।
STEP 8 :
- अब आपको एक Last काम करना है जो है आपके App का Icon और इसके लिए आपको Screen पर Click करना है।
- अब आपको Properties में Icon Show होगा आपको इस Click करना है।
- यहाँ पर आपको Upload File Show होगा इस पर Click करें।
STEP 9 :
- यहाँ से आपको Choose File पर Click करना है. आपको अपनी App Icon के लिए Image को Select करना है आप जिस भी Image को Icon बनाना चाहते है तो आपको यह ध्यान रखना है की आपकी Image का Size 48 × 48 (mdpi), 72 × 72 (hdpi) ,96 × 96 (xhdpi), 144 × 144 (xxhdpi), 192 × 192 (xxxhdpi), इनमे से कुछ भी रख सकते है तभी आपका Icon सही से Show होगा और यह भी ध्यान रखे की Image का Icon Center में Show हो रहा हो।
- इसके बाद आपको Ok पर Click करना है।
STEP 10 :
- अब आपका App Ready हो चुका है बस आपको App Download करना है Download करने के लिए आप देख सकते है आपको Top में Export Show होगा आपको इस पर Click करना है।
- इसके बाद एक list Show होगी आपको इस पर App Save .akp to my Computer पर Click करना है।
अब आपका App Compile होगा और इसके बाद Download हो जायेगा और अब आप इसे अपने Phone में Install कर Check कर सकते है. यदि आप इस एप को शेयर करना चाहते है तो आपको इसके लिए एप को किसी एप स्टोर में पब्लिश करना होगा, या आप Google Drive पर अपलोड कर App की Download Link लेकर इसे शेयर कर सकते है।
उम्मीद है की आपको Blog का Free Android App कैसे बनाये यह समझ आ गया होगा। यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है। इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें, या Facebook Page Join करें।
बहुत ही अच्छी पोस्ट है अनूप जी.मैं भी इसको try ज़रूर करूँगा.आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है इसका design भी good है.
धन्यवाद, बिल्कुल आप इसे Try करे
acchi website ki jankari di hai apne android app banane ke liye.
Nice Post Bro Thanku Try karte hai Jaldi hi