भारत क्राफ्ट क्या है जानिए कैसे कर सकते है इसमें शॉपिंग और कैसा प्रोडक्ट मिलेगा

Bharat Craft E Commerce Portal -भारत क्राफ्ट क्या है : E-commerce के क्षेत्र में Amazon, Flipkart, Alibaba और न जाने ऐंसी कितनी ही Online Marketing Company है जो अपनी Service या व्यापार को करती है, लेकिन इसी तरह से भारत सरकार भी E-Commerce के क्षेत्र में Bharat Craft को लाने की तैयारी में है। Bharat Craft Portal (भारत क्राफ्ट पोर्टल) को भारत सरकार के द्वारा जल्द ही लांच किया जायेगा।

।

Bharat Craft E Commerce Portal

भारत में Bharat Craft E Commerce Portal की सहयता से MSME की सहायता ली जाएगी, जो उत्पादों को बाजार में लाने के लिए चुनी गयी है, और इसका कारण यह है की MSME का योगदान 29% देश की जीडीपी में है। साथ ही इससे देश में बहुत से लोगो को रोजगार मिलेगा। भारत सरकार अगले 5 सालों में MSME के जरिये जीडीपी को 50 % तक बढ़ाना चाहती है।

आपको बता दे की MSME सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम है जो माध्यम, लघु और सूक्षम वर्ग के उधोगो या सेवा देने वाले व्यापारियों की मदद के लिए 2006 में भारत सरकार के द्वारा लागु की गयी एक स्कीम थी। इन सभी उद्योगों को मिलाकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी व्यापार किया जाता है।

भारत क्राफ्ट भी लोगो को Online Shopping की वह सभी सुविधा देगी, जो दूसरी विदेशी या देश की E Commerce Company देती आई है लेकिन इसमें देश की जीडीपी के साथ साथ, उन सभी व्यापारियों को भी फायदा होगा जो एक छोटे स्तर पर व्यापार करते है।

भारत कार्फ्ट की सहयता से देश को 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा लाभ होने की उम्मीद लगाई जा रही है। भारत कार्फ्ट पोर्टल पर सभी MSME कम्पनीयां अपने व्यापार को कर पायेगी। और बिलकुल दूसरी इ कॉमर्स कम्पनी के जैसे ही सुविधा लोगो को देगी।

भारत क्राफ्ट का उपयोग कैसे करे

भारत सरकार के द्वारा Bharat Craft E Commerce Portal को लांच करने के बाद कोई भी User इस Website पर जाकर अपने पसंद के सामान को खरीद सकता है, जिसके लिए User को सबसे पहले Account Register करने की जरूरत होगी और इसके बाद User अपने Product को Select कर Online Payment कर सकता है या Cash On Delivery का भी Option चुन सकता है।

इस Portal पर User की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान भी रखा जायेगा। MSME Sector के द्वारा इस E Commerce प्लेटफार्म पर सभी बैंक की सुविधा भी होगी। जिसमे सहकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों, क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, राज्य सरकार के वित्तीय निगम आदि की भी सहायता ली जाएगी।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “भारत क्राफ्ट क्या है जानिए कैसे कर सकते है इसमें शॉपिंग और कैसा प्रोडक्ट मिलेगा”

  1. भारत क्राफ्ट की मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। लेकिन इस पोस्ट से मुझे काफी अच्छी नॉलेज प्राप्त हुयी। थैंक्स अनूप जी इस ब्लॉग पोस्ट के लिये।

    Reply

Leave a Comment